Kantara 2 : ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा तो याद होगी। साल 2022 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए थे। महज 16 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तमाम भाषाओं में 400 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला था। मेकर्स ने फिल्म के दूसरे भाग का ऐलान कर दिया था और सोमवार को कांतारा 2 (Kantara 2) जिसे कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) भी कहा जाता है, उसका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया।
Kantara Chapter 1 एक प्रीक्वल है यानी कांतारा में जो कहानी दिखाई गई थी, कांतारा-2 में उससे पिछली कहानी देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मेकर्स ने कर्नाटक के कुंडापुरा के एक प्राचीन मंदिर में कांतारा चैप्टर-1 का फर्स्ट लुक रिलीज किया।
फिल्म का पोस्टर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इसमें ऋषभ शेट्टी दहाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उनके एक हाथ में त्रिशूल दिखाई देता है, जबकि दूसरे हाथ में गड़ासा है, जिस पर खून लगा हुआ है। फर्स्ट लुक यह संकेत देता है कि फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन होगा। सोशल मीडिया पर यह फर्स्ट लुक सुर्खियां बटोर रहा है।
रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म की कहानी 300 ईस्वी पर केंद्रित बताई जाती है, जिसमें वह अर्ध-देवता पंजुरली के बारे में जानकारी जुटाते हुए नजर आएंगे। मेकर्स ने 1 मिनट 20 सेकंड का टीजर वीडियो रिलीज किया है। इसमें ऋषभ शेट्टी नजर आते हैं। बैकग्राउंड में कांतारा का शानदार म्यूजिक सुनाई देता है, जो पिछले साल आई फिल्म की याद दिलाता है।
बताया जाता है कि कांतारा चैप्टर-1 की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी। फिल्म को बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी है और इस बार बजट भी तगड़ा होगा। तीन चरणों में शूटिंग होने की बात कही जा रही है, जो 2024 तक पूरी हो जाएगी। इस बार भी निर्देशन की जिम्मेदारी ऋषभ शेट्टी के हाथों में होगी। नए टीजर को महज 4 घंटों में 30 लाख व्यूज मिल गए हैं।