Grammy Awards 2024 : जाने-माने तबला वादक जाकिर हुसैन और सिंगर शंकर महादेवन के फ्यूजन म्यूजिक ग्रुप ‘शक्ति' (Shakti) ने ‘दिस मूमेंट' (this moment) के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की कैटिगरी में साल 2024 का ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजिक अवॉर्ड कहा जाता है। Shakti ग्रुप के फाउंडर मेंबर्स में गिटार वादक जॉन मैकलॉघलिन के अलावा जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, वायलिन बजाने वाले गणेश राजगोपालन और तालवादक सेल्वागणेश विनायकराम शामिल हैं। अवॉर्ड जीतने के बाद शंकर महादेवन ने जो स्पीच दी, वह सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। पुरस्कार जीतने पर PM मोदी ने भी बधाई दी है।
ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन करने वाली रिकॉर्डिंग एकेडमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर यह ऐलान किया।
पोस्ट में कहा गया, बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम विजेता ‘दिस मूमेंट' शक्ति को बधाई।
शंकर महादेवन, राजगोपालन और सेल्वागणेश पुरस्कार लेने के लिए मंच पहुंचे थे। जाकिर हुसैन भी वहां मौजूद थे। इस मौके पर शंकर महादेवन की स्पीच अब वायरल हो रही है। उन्होंने कहा, जॉन मैकलॉघलिन इवेंट में नहीं हैं। हमें उनकी याद आती है जॉन जी। उन्होंने कहा, 'धन्यवाद... भगवान, परिवार, दोस्तो और भारत। हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं। मैं इस अवॉर्ड को अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहूंगा जिनके लिए मेरे संगीत का हर स्वर समर्पित है।
अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुए दो बार के ग्रैमी विजेता रिकी केज ने 2024 को ग्रैमी में भारत का वर्ष बताया। उन्होंने कहा, ‘‘वाह...यह ग्रैमी पूरी तरह से भारत का वर्ष है। वाह..राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन, गणेश राजगोपालन, सेल्वागणेश विनायकराम और उस्ताद जाकिर हुसैन...भारत सही में चमकता सितारा है!! रोमांचक!! एक ही साल में पांच भारतीयों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं।''
केज ने एक अलग पोस्ट में कहा कि उस्ताद जाकिर हुसैन ने एक ही रात में तीन ग्रैमी पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। राकेश चौरसिया ने दो पुरस्कार जीते हैं। यह ग्रैमी में भारत के लिए बड़ा साल है...और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे यह देखने का अवसर मिला।''
ग्रैमी पुरस्कार का आयोजन रविवार रात को लॉस एंजिलिस में किया गया।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 का ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन और गायक शंकर महादेवन समेत पूरी टीम को बधाई दी। कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर भारत को गर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि संगीत के प्रति आपकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीता है। भारत को गर्व है। ये उपलब्धियां आपके द्वारा की जाने वाली कड़ी मेहनत का प्रमाण है। यह नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।