केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है कि वह अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायतों को लेकर ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। इससे पहले भी सरकार की ओर से इन प्लेटफॉर्म्स को इस तरह के खराब कंटेंट से बचने की सलाह दी जा चुकी है।
इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर, Anurag Thakur ने कहा, "क्रिएटिविटी की आड़ में अनुचित भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट की बढ़ती शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है। अगर इसे लेकर नियमों में बदलाव करने की जरूरत है तो मिनिस्ट्री इस पर विचार करेगी। इन प्लेटफॉर्म्स को क्रिएटिविटी के लिए छूट दी गई थी, अश्लीलता के लिए नहीं। जब कोई एक लिमिट पार करता है, तो क्रिएटिविटी की आड़ में अनुचित भाषा को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस पर जो भी जरूरी कार्रवाई करने की जरूरत है, सरकार उससे पीछे नहीं हटेगी।"
उन्होंने बताया, "इसके लिए प्रोसेस यह है कि प्रोड्यूसर को पहले स्तर पर मिलने वाली शिकायतों का समाधान करना होता है। शिकायतों में से 90 से 92 प्रतिशत का वे समाधान कर लेते हैं। समाधान का अगला स्तर उनकी एसोसिएशन है, जहां अधिकतर शिकायतों का समाधान हो जाता है। अंतिम स्तर पर यह सरकार के पास आती है, जहां लागू नियमों के मुताबिक, डिपार्टमेंटल कमेटी के स्तर पर कार्रवाई होती है। पिछले कुछ दिनों में शिकायतें बढ़ी हैं और डिपार्टमेंट इसे बहुत गंभीरता से ले रहा है। अगर बदलाव करने की जरूरत है तो हम इस पर विचार करने के लिए तैयार हैं।"
इस तरह के कंटेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी नाराजगी जता चुका है। पिछले वर्ष टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट ने युवाओं को 'बिगाड़ने' के लिए कड़ी फटकार लगाई थी। एकता कपूर ने कथित तौर पर सैनिकों की बेइज्जती करने और उनके परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए अपने खिलाफ जारी गिरफ्तारी के वॉरंट को
कोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एकता देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को 'प्रदूषित' कर रही हैं। एकता पर उनकी वेब सीरीज 'XXX' में आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने का आरोप था। यह वेब सीरीज कपूर के
OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाई गई थी।