बीते शुक्रवार सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर
Gadar 2 रिलीज हुई और रिलीज के बाद से ही इसने ताबड़तोड़ कमाई करना शुरू कर दिया है। फिल्म के लिए पहला वीकेंड धमाकेदार रहा। लोग इस फिल्म को Gadar के पहले पार्ट की तरह ही प्यार देते दिखाई दे रहे हैं। दिवानगी ऐसी है कि राजस्थान में लोग ट्रैक्टर पर बैठकर इस फिल्म को देखने आ रहे हैं। अगर आप इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको नीचे लगाए गए एक वायरल वीडियो को देखना चाहिए। इस वीडियो को महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी शेयर किया है और उसका कैप्शन बताता है कि वे इससे कितना प्रभावित हुए हैं।
श्री आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (अब X) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोग मूवी हॉल में फिल्म देखने के लिए ट्रैक्टर पर आते नजर आ रहे हैं। इसमें एक या दो नहीं, बल्कि कई ट्रैक्टर लाइन लगाकर पार्किंग की ओर बढ़ रहे हैं। महिंद्रा अपने ट्वीट में लिखते हैं, (अनुवादित) “राजस्थान में: लोग ट्रैक्टरों पर Gadar 2 देखने के लिए उमड़ रहे हैं। यह अनुमान लगाने में कोई पुरस्कार नहीं मिलेगा कि मैं इसे देखकर इतना खुश क्यों हूं।”
वीडियो में एक थिएटर की पार्किंग में प्रवेश करने के लिए ट्रैक्टरों की कतार दिखाई दे रही है। दर्शक गदर 2 के लीड एक्टर सनी देओल के लिए चीयर करते हुए देखे जा सकते हैं। ट्रैक्टर पर आगे, पीछे या जहां जगह मिले वहां Gadar 2 के बैनर लगे हुए दिखाई दे रहे हैं।
13 अगस्त को शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 12 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या अभी भी बढ़ रही है। इसके अलावा, करीब 23 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।
सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर Gadar 2 को धमाकेदार ओपनिंग मिली है। फिल्म ने पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था। वहीं, शनिवार को इसने 43.08 करोड़ रुपये का करोबार किया। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, रविवार को फिल्म ने 51.7 करोड़ रुपये
कमाएं। इस तरह फिल्म का शुरुआती तीन दिनों में भारत में कुल कलेक्शन 134.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।
'Gadar 2' बॉलीवुड के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है, क्योंकि बॉलीवुड में लम्बे समय से हिट फिल्मों का जबरदस्त सूखा चल रहा है, जिस पर Gadar 2 की तूफानी बारिश ही काम कर सकती है। फिल्म में सनी देओल का किरदार तारा सिंह आज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं, तारा और सकीना प्रेम कहानी को आगे बढ़ते देखना भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है।