Dunki vs Salaar : साल 2023 जाने को है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर स्टार्स की टक्कर जारी है। रणबीर सिंह की ‘एनिमल' ने विकी कौशल की सैम बहादुर (Sam Bahadur) से क्लीन स्वीप ले ली। अब बारी है बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम प्रभास की। दोनों की फिल्में ‘डंकी' और ‘सालार' अगले हफ्ते रिलीज हो रही हैं। डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होगी, जबकि सालार 22 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। इनकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। आइए जानते हैं रिलीज डे के लिए किस फिल्म ने कितना कलेक्शन जुटा लिया है।
Dunki Advance Booking Day 1 : शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी' ने पहले दिन के लिए 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के आंकड़ों से पता चलता है कि डंकी ने अबतक भारत में 1 लाख 76 हजार 163 टिकट सेल कर दिए हैं। यह पहले दिन के लिए टिकटों की बिक्री है। फिल्म के 2डी वर्जन ने पूरे भारत में अबतक 5.34 करोड़ रुपये के एडवांस टिकट बेच डाले हैं।
Salaar Advance Booking Day 1 : प्रभास खान की फिल्म ‘सालार' ने पहले दिन के लिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के आंकड़ों से पता चलता है कि सालार ने अबतक भारत में 1 लाख 84 हजार 637 टिकट सेल कर दिए हैं। यह पहले दिन के लिए टिकटों की बिक्री है। फिल्म के 2डी और आईमैक्स 2डी वर्जनों ने पूरे भारत में अबतक 4.5 करोड़ रुपये के एडवांस टिकट बेच डाले हैं।
बात करें डंकी के
ट्रेलर की तो फिल्म की कहानी साल 1995 से शुरू होती है। कॉमिडी के तड़के से शुरू होते-होते कहानी में ऐक्शन में बदल जाती है। शाहरुख और उनके दोस्त जो लंदन जाना चाहते हैं। तमाम जुगत भिड़ाते हैं, लेकिन लंदन जाने का सही रास्ता नहीं मिलता। फिर वो चुनते हैं गलत रास्ता यानी अवैध तरीके से विदेश जाने का। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी' बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी, यह रिलीड डे के दिन पता चल जाएगा।