Dunki Trailer : शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी' (Dunki) का ट्रेलर फाइनली आउट हो गया है। साल 2023 में दो ब्लॉकबस्टर पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) देने वाले किंग खान की नई फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। ऐसा लगता है कि फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। एक दिन भी नहीं हुआ है और डंकी के ट्रेलर ने सिर्फ यूट्यूब पर 6.6 करोड़ व्यूज बटोर लिए हैं। डंकी का ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है।
पठान और जवान में जहां शाहरुख का ऐक्शन अवतार देखने को मिला था, वहीं डंकी में अभिनेता एकदम अलग कैरेक्टर प्ले करते हुए नजर आएंगे। डंकी की कहानी शाहरुख और उनके दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ये भूमिकाएं तापसी पन्नू, विकी कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने निभाई हैं।
फिल्म का ट्रेलर देखकर पता चलता है कि कहानी साल 1995 से शुरू होती है। कॉमिडी के तड़के से शुरू होते-होते कहानी में ऐक्शन में बदल जाती है। शाहरुख और उनके दोस्त जो लंदन जाना चाहते हैं। तमाम जुगत भिड़ाते हैं, लेकिन लंदन जाने का सही रास्ता नहीं मिलता। फिर वो चुनते हैं गलत रास्ता यानी अवैध तरीके से विदेश जाने का।
ट्रेलर में शाहरुख कहते हैं, हमने मजबूरी में अपना घर छोड़ा था। वो क्या मजबूरी थी, ट्रेलर में रिवील नहीं किया गया है। फिल्म की कहानी 1995 से शुरू होते-होते आज के जमाने में पहुंच जाती है। शाहरुख को कहते हुए सुना जा सकता है- यह कहानी मैंने शुरू की थी और खत्म भी मैं ही करूंगा। दाद देनी होगी मेकर्स की जो डंकी के क्लाइमैक्स और स्टोरी के मुख्य भागों को दर्शकों से छुपा ले गए हैं और 21 दिसंबर को रिवील करेंगे।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी' बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी, यह रिलीड डे के दिन पता चल जाएगा। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हिरानी, 3 इडियट्स, मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।