Dunki Collection Prediction Day 1 : साल 2023 में ‘पठान' और ‘जवान' जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की ‘सुनामी' लाने वाले किंग खान यानी शाहरुख खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। गुरुवार यानी आज उनकी फिल्म ‘डंकी' (Dunki) दुनियाभर में रिलीज हो गई है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म में तापसी पन्नू, विकी कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे कलाकार भूमिका निभा रहे हैं। माना जा रहा है कि ‘डंकी' बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत शुरुआत कर सकती है। हालांकि फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन पठान और जवान से काफी पीछे रह सकता है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की
रिपोर्ट में ‘डंकी' के पहले दिन के कलेक्शन का अनुमान लगाया गया है। इसके मुताबिक, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म डे वन पर 30 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। यह नंबर ‘पठान' और ‘जवान' से काफी कम है। पठान ने डे वन पर करीब 57 करोड़ रुपये का कारोबार भारत में किया था, जबकि जवान ने उससे भी ज्यादा कमाई दर्ज की थी।
सोशल मीडिया में यूजर्स इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म युवाओं से कनेक्ट नहीं करती, जबकि कई यूजर्स फिल्म के अभिनेताओं की तारीफ करते नहीं थक रहे। गौरतलब है कि डंकी के ट्रेलर ने रिलीज डे के दिन ही अच्छा रेस्पॉन्स हासिल किया था। महज 24 घंटों में ट्रेलर ने सिर्फ यूट्यूब पर 6.6 करोड़ व्यूज बटोर लिए थे।
फिल्म का ट्रेलर देखकर पता चला था कि डंकी की कहानी साल 1995 से शुरू होती है। कॉमिडी के तड़के से शुरू होते-होते कहानी में ऐक्शन में बदल जाती है। शाहरुख और उनके दोस्त जो लंदन जाना चाहते हैं। तमाम जुगत भिड़ाते हैं, लेकिन लंदन जाने का सही रास्ता नहीं मिलता। फिर वो चुनते हैं गलत रास्ता यानी अवैध तरीके से विदेश जाने का। ट्रेलर में शाहरुख कहते हैं, हमने मजबूरी में अपना घर छोड़ा था। वो क्या मजबूरी थी, यह जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा।