Devara OTT Release : इस ओटीटी पर 8 नवंबर को रिलीज हो रही ‘देवरा’, जानें डिटेल

Devara के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्‍स (Netflix) ने हासिल किए थे और अब इसी प्‍लेटफॉर्म पर यह रिलीज होने वाली है।

Devara OTT Release : इस ओटीटी पर 8 नवंबर को रिलीज हो रही ‘देवरा’, जानें डिटेल

देवरा में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल प्‍ले किया है। समीक्षकों ने उनके अभिनय को सराहा था।

ख़ास बातें
  • देवरा की ओटीटी रिलीज डेट कन्‍फर्म
  • नेटफ्लिक्‍स पर देखी जा सकेगी फ‍िल्‍म
  • 8 नंवबर से कर पाएंगे स्‍ट्रीम
विज्ञापन
Devara OTT Release : भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर सितंबर में ‘देवरा' (Devara) का पहला भाग रिलीज हुआ था। मुख्‍य रूप से तेलेगु भाषा की फ‍िल्‍म ने हिंदी में भी जोरदार शुरुआत की थी। हालांकि समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्र‍िया और कुछ दिनों बाद दर्शकों के मुंह मोड़ने से यह फ‍िल्‍म ज्‍यादा कलेक्‍शन नहीं जुटा पाई। अब देवरा को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी है। इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि देवरा ने सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 291.91 करोड़ रुपये का कारोबार भारत में किया था, जबकि इसे बनाने में ठीकठाक लागत आई। 

Devara के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्‍स (Netflix) ने हासिल किए थे और अब इसी प्‍लेटफॉर्म पर यह रिलीज होने वाली है। जूनियर एनटीआर की प्रमुख भूमिका वाली फ‍िल्‍म को 8 नवंबर से नेटफ्लिक्‍स (Devara on Netflix) पर देखा जा सकेगा। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, फ‍िल्‍म को तेलेगु, तमिल, मलयालम और कन्‍नड़ में स्‍ट्रीम किया जा सकेगा। हिंदी में यह कुछ समय बाद आएगी। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, 'देवरा' के ओटीटी राइट्स 155 करोड़ रुपये में बेचे गए थे। फ‍िल्‍म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जाता है, जिसने बॉक्‍स ऑफ‍िस, ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स को मिलाकर करीब 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फ‍िल्‍म भले मुनाफे में रही, लेकिन जो उम्‍मीद मेकर्स ने लगाई थी, वह इसे नहीं मिली। 
 


देवरा में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल प्‍ले किया है। समीक्षकों ने उनके अभिनय को सराहा था। सैफ अली खान भी इस फ‍िल्‍म में हैं और जूनियर एनटीआर के अपोजिट रोल में हैं। जान्हवी कपूर ने भी फ‍िल्‍म में अहम भूमिका निभाई और यह उनका तेलेगु डेब्‍यू भी था। हालांकि समीक्षकों ने उनकी ज्‍यादा तारीफ नहीं की। 

फ‍िल्‍म कलेक्‍शन की बात करें, तो देवरा ने सबसे ज्‍यादा 220.47 करोड़ रुपये तेलेगु वर्जन से कमाए। हिंदी में फ‍िल्‍म ने 62.08 करोड़ रुपये की कमाई की। कन्‍नड़ में फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन 2.04 करोड़ रुपये रहा, जबकि तमिल में इसने 5.97 करोड़ और मलयालम में 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi 17 Ultra लॉन्च हुआ 200MP कैमरा, 6800mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत
  2. iQOO Z11 Turbo लॉन्च होगा 200MP कैमरा, 7600mAh बैटरी के साथ! डिजाइन से उठा पर्दा
  3. Oppo Pad Air 5 लॉन्च हुआ 10,050mAh बैटरी, 12GB रैम जैसे फीचर्स के साथ, जानें कीमत
  4. 4K हुआ पुराना! Samsung लाई दुनिया का पहला 6K मॉनिटर, 1040 Hz का रिफ्रेश रेट, 3D गेमिंग जैसे फीचर्स
  5. Lenovo ने सस्ता मॉनिटर 144Hz रिफ्रेश रेट, 24.5 इंच IPS डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
  6. WhatsApp पर FREE 'क्रिसमस गिफ्ट'! मिले ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान
  7. सस्ता 5G स्मार्टफोन Honor Play 10A लॉन्च, 10% बैटरी में 65 घंटे चलने का दावा, जानें कीमत
  8. Croma Sale: iPhone 15 सबसे सस्ता! Rs 23 हजार से ज्यादा की छूट, बस लगा दें यह ऑफर
  9. Tata Motors ने बनाया रिकॉर्ड, बेचे 2.5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 
  10. Microsoft ने H-1B वीजा वर्कर्स को दी विदेश यात्रा से बचने की चेतावनी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »