Devara OTT Release : भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सितंबर में ‘देवरा' (Devara) का पहला भाग रिलीज हुआ था। मुख्य रूप से तेलेगु भाषा की फिल्म ने हिंदी में भी जोरदार शुरुआत की थी। हालांकि समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया और कुछ दिनों बाद दर्शकों के मुंह मोड़ने से यह फिल्म ज्यादा कलेक्शन नहीं जुटा पाई। अब देवरा को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि देवरा ने सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 291.91 करोड़ रुपये का कारोबार भारत में किया था, जबकि इसे बनाने में ठीकठाक लागत आई।
Devara के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) ने हासिल किए थे और अब इसी प्लेटफॉर्म पर यह रिलीज होने वाली है। जूनियर एनटीआर की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म को 8 नवंबर से नेटफ्लिक्स (Devara on Netflix) पर देखा जा सकेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को तेलेगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम किया जा सकेगा। हिंदी में यह कुछ समय बाद आएगी। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, 'देवरा' के ओटीटी राइट्स 155 करोड़ रुपये में बेचे गए थे। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जाता है, जिसने बॉक्स ऑफिस, ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स को मिलाकर करीब 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म भले मुनाफे में रही, लेकिन जो उम्मीद मेकर्स ने लगाई थी, वह इसे नहीं मिली।
देवरा में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल प्ले किया है। समीक्षकों ने उनके अभिनय को सराहा था। सैफ अली खान भी इस फिल्म में हैं और जूनियर एनटीआर के अपोजिट रोल में हैं। जान्हवी कपूर ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई और यह उनका तेलेगु डेब्यू भी था। हालांकि समीक्षकों ने उनकी ज्यादा तारीफ नहीं की।
फिल्म कलेक्शन की बात करें, तो देवरा ने सबसे ज्यादा 220.47 करोड़ रुपये तेलेगु वर्जन से कमाए। हिंदी में फिल्म ने 62.08 करोड़ रुपये की कमाई की। कन्नड़ में फिल्म का कलेक्शन 2.04 करोड़ रुपये रहा, जबकि तमिल में इसने 5.97 करोड़ और मलयालम में 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की।