पिछले कई महीनों से 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की जांच का सामना कर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez और Nora Fatehi के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही। इस मामले के मुख्य आरोपी Sukesh Chandrasekhar ने आरोप लगाया है कि नोरा ने उससे घर खरीदने के लिए बड़ी रकम ली थी।
ED ने जैकलीन और नोरा से पूछताछ की है और जैकलीन के देश छोड़कर जाने पर रोक लगी है। इस मामले में नोरा गवाह बन गई हैं। उन्होंने महाठग कहे जाने वाले सुकेश पर आरोप लगाया था कि उसने एक बड़े घर और अन्य लग्जरी आइटम का वादा किया था। महाठग ने इसे लेकर नोरा पर पलटवार किया है। मीडिया को जारी एक बयान में सुकेश ने कहा है, "नोरा एक घर खरीदकर देने का वादा करने की बात कर रही हैं लेकिन उन्होंने पहले ही मोरक्को में अपने परिवार के लिए एक घर खरीदने के लिए मुझसे बड़ी रकम ली है। वह ये कहानियां कानून से बचने के लिए सुना रही हैं।"
इसके अलावा सुकेश का यह भी कहना है कि उसने नोरा को एक लग्जरी कार भी खरीदकर दी थी। उसने दावा किया कि ED के पास इससे जुड़े चैट और स्क्रीनशॉट हैं और इसमें कोई झूठ नहीं है। लग्जरी कार के बारे में उसने बताया, "मैं उसे रेंज रोवर देना चाहता था लेकिन वह कार उपलब्ध नहीं थी और वह कार जल्द चाहती थी। मैंने उसे BMW S सीरीज दी थी, जिसका उसने इस्तेमाल किया था। वह गैर-भारतीय थी और इस वजह से उसने इस कार का रजिस्ट्रेशन अपनी दोस्त के पति के नाम पर करवाने के लिए कहा था।"
पिछले सप्ताह इस मामले से जुड़ी सुनवाई में जैकलीन ने दिल्ली की एक अदालत को बताया था कि सुकेश ने उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है और उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। अदालत को दिए अपने बयान में
जैकलीन ने कहा था कि सुकेश से उनकी पहचान होम मिनिस्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर करवाई गई थी। जैकलीन ने पिंकी इरानी के जरिए सुकेश से मिलने की सहमति दी थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि पिंकी को सुकेश की गतिविधियों की जानकारी थी लेकिन उसने इसके बारे में जैकलीन को नहीं बताया। जैकलीन ने खुलासा किया है कि उन्होंने केरल और चेन्नई की यात्रा के लिए सुकेश के प्राइवेट जेट का इस्तेमाल किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Entertainment,
Payment,
Bollywood,
jackqueline fernandez,
Market,
BMW,
Luxury,
Court,
ED,
Witness,
Movie,
Gift