पिछले शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे पर हुई टिकटों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री ने मल्टीप्लेक्सेज से लेकर फिल्म निर्माताओं में जोश भर दिया है। 75 रुपये में मूवी टिकट की पेशकश का ऑफर जबरदस्त हिट रहा। इसका सबसे ज्यादा फायदा पाने वाली आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के निर्माताओं ने बताया है कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 85 फीसदी ऑक्युपेंसी हासिल करने के बाद उन्होंने इस सप्ताह के लिए अपने टिकटों के दाम कम किए हैं। यानी अगर आप 75 रुपये में फिल्म नहीं देख पाए तो इस हफ्ते फिर से मौका मिल रहा है।
मेकर्स ने कहा है कि ब्रह्मास्त्र के टिकट इस सोमवार 26 सितंबर से गुरुवार 29 सितंबर तक 100 रुपये में उपलब्ध होंगे। ऐसे में जो लोग 23 सितंबर को कम कीमत में फिल्म नहीं देख पाए, उनके लिए इस सप्ताह शानदार मौका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 तारीख को
75 रुपये टिकट ने बड़ी संख्या में दर्शकों ने ब्रह्मास्त्र देखने के लिए आकर्षित किया। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म ने उस दिन 9.75 से 11 करोड़ रुपये के बीच कमाई की।
ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा है कि हम नवरात्रि समारोह की शुरुआत कर रहे हैं! हम आशा करते हैं कि हमारे दर्शक इस सप्ताह ब्रह्मास्त्र का आनंद लेना जारी रखेंगे। गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार के लिए ब्रह्मास्त्र ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के लिए लगभग 6 लाख एडवांस बुकिंग के साथ इसने तहलका मचा दिया। इसकी तुलना बड़ी हिट फिल्मों से की जाए, तो केजीएफ: चैप्टर 2 और बाहुबली 2 जैसी ऑल-टाइम हिट्स ने 5.15 लाख और 6.5 लाख टिकट प्री-सोल्ड किए थे।
इसका फायदा निर्देशक आर बाल्की की थ्रिलर फिल्म चुप : रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (Chup: Revenge of the Artist) को भी हुआ। एडवांस टिकट सेल के मामले में इस फिल्म ने लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha), जुगजुग जीयो (JugJugg Jeeyo) और आरआरआर (RRR) के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया। वहीं, ब्रह्मास्त्र को 5 भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है। इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ब्रह्मास्त्र ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी। अपने पहले वीकेंड में इसने 120.75 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का बजट 410 करोड़ रुपये बताया जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह अबतक 400 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।