साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म Avatar : The Way of Water (अवतार 2) का ओटीटी पर आगाज होने जा रहा है। वैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर यह फिल्म रेंट पर देखी जा सकती है, लेकिन अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) बगैर रेंट इस फिल्म को सभी दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है। जो भी यूजर्स हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन रखते हैं, वो अगले महीने इस फिल्म को स्ट्रीम कर पैंडोरा की दुनिया से एक बार फिर रू-ब-रू हो पाएंगे।
दिसंबर 2022 में रिलीज हुई Avatar 2 ने दुनियाभर में कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। इस मामले में यह अबतक की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। ईटी की एक
रिपोर्ट के अनुसार, अवतार-2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2.7 अरब डॉलर यानी लगभग 22 हजार 218 करोड़ रुपये रहा। फिल्म में सलदाना, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, केट विंसलेट, मिशेल येओह जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था।
जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार दर्शकों को लंबे वक्त से है। कई रिपोर्ट्स के जरिए यह जानकारी पहले ही सामने आ गई थी कि ‘अवतार 2' को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा। प्लेटफॉर्म ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में अब तारीख भी बता दी है।
@DisneyPlusHS के ट्वीट में बताया गया है कि ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को 7 जून से हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम किया जा सकेगा। गर्मियों की छुट्टियों में यह फिल्म बच्चों को विशेष रूप से आकर्षित कर सकती है। फिल्म उन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी, जिनके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है। फिलहाल प्लेटफॉर्म के पास 2 तरह के प्लान हैं। 899 रुपये वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलता है, जबकि 299 रुपये महीना या 1499 रुपये सालान में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है यह 4K क्वॉलिटी में कंटेंट देखने की सुविधा देता है।