Apple iPhone 14 लाइनअप के कई खास फीचर्स में से एक इसका खास कैमरा फीचर है, जिससे एक कुशल यूजर बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी कर सकता है। इसका सीधा उदाहरण विशाल भारद्वाज की लेटेस्ट शॉर्ट फिल्म 'Fursat' है, जिसे iPhone 14 Pro के जरिए शूट किया गया है। इस शॉर्ट फिल्म को YouTube पर उपलब्ध कराया गया है। फिल्म ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है, जिनमें से एक खुद iPhones की जन्मदाता Apple के CEO टिम कुक (Tim Cook) हैं।
iPhone 14 Pro से शूट की गई शॉर्ट फिल्म 'Fursat' से Tim Cook इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने इसकी तारीफ करने के लिए Twitter पर एक पोस्ट शेयर किया है। करीब 30 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म की तारीफ करते हुए टिम कुक ने लिखा, (अनुवादित) "निर्देशक @VishalBhardwaj की इस खूबसूरत बॉलीवुड फिल्म को देखें जो यह बताती है कि अगर आप भविष्य में देख सकते हैं तो क्या हो सकता है। अविश्वसनीय सिनेमैटोग्राफी और कोरियोग्राफी, और सभी #ShotoniPhone।"
'Fursat' में ईशान खट्टर और वमिका गाबी लीड रोल में हैं। इस
फिल्म की कहानी एक ऐसे किरदार पर है जो अपने फ्यूचर को कंट्रोल करना चाहता है। और वह इसके लिए इस हद तक जाने के लिए तैयार है कि वर्तमान में जो सबसे कीमती चीज उसके पास है, वह उसे भी खोने के लिए तैयार है।
टिम कुक के इस ट्वीट को 'फुर्सत' के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने भी शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, (अनुवादित) "मैं इस भारी प्रशंसा से बेहद खुश हूं। धन्यवाद @Apple इस अवसर के लिए!
फिल्म में ईशान खट्टर के किरदार का नाम निशांत है जिसे एक ऐसी प्राचीन चीज हाथ लग जाती है जिससे भविष्य देखा जा सकता है। इसका नाम दूरदर्शक है। दूरदर्शक उसे उसका आने वाला वक्त बताता है जिसको जानने के बाद निशांत इसमें बहुत ज्यादा रुचि लेने लगता है और वह इस बात को जानना चाहता है कि आखिर कौन से तकनीक से यह यंत्र भविष्य बता रहा है। इसी खोजबीन में वह अपने प्यार को भी खो देता है।
iPhone 14 Pro को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसमें दूसरी जेनरेशन का सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन देखने को मिलता है जिसकी मदद से यह बेहतरीन वीडियो कैप्चर कर सकता है, जैसा कि कंपनी का कहना है। मेन लेंस के साथ यह 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर भी कैरी करता है और तीसरे सेंसर के तौर पर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी इसमें दिया गया है।