Animal Box Office Collection Day 9: निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर खूंखार तरीके से आगे बढ़ रही है। फिल्म को लेकर एक ओर जहां सोशल मीडिया पर हिंसक सीन्स का मुद्दा उठाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म का कलेक्शन ये भी बता रहा है कि मूवी लोगों को खूब भा रही है। ऐसे में एनिमल का कलेक्शन लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। फिल्म की रिलीज का आज 10वां दिन है। एनिमल का 8वें दिन का कलेक्शन 22.95 करोड़ रुपये रहा था। उसके बाद 9वें दिन के लिए भी इंडस्ट्री ट्रैकर्स ने अच्छे अनुमान लगाए थे। आइए जानते हैं एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9 कितना रहा, और 10वें दिन फिल्म कितना कमा सकती है।
एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9 की बात करें तो इंडस्ट्री ट्रैकर्स ने इसके आंकड़े जारी कर दिए हैं।
Sacnilk के अनुसार रणबीर कपूर की एनिमल ने रिलीज के 9वें दिन 34.74 करोड़ रुपये कमाए। जैसा कि हमने आपको बताया था कि फिल्म 30 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर सकती है। अबतक फिल्म की भारत में कमाई 395 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। यानी कि एनिमल 500 करोड़ से अब सिर्फ 100 करोड़ ही दूर रह गई है। आने वाले कुछ दिनों में ही यह 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
Animal Box Office Collection Day 10: एनिमल का दसवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी उछाल मार सकता है। इसकी वजह रविवार का अवकाश बन सकता है। वहीं, Sacnilk के आंकड़े कहते हैं कि खबर लिखे जाने तक फिल्म 18 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी थी। इसलिए आज भी इसकी कमाई 9वें दिन के मुताबिक ही 30-35 करोड़ तक पहुंच सकती है। जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 425 करोड़ के करीब पहुंचने की बहुत संभावना है।
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा एक ऐसे निर्देशक हैं जिन्होंने कुछ ही फिल्मों से बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम बना लिया है। इससे पहले वे कबीर सिंह, और अर्जुन रेड्डी बना चुके हैं जो सुपरहिट रह चुकी हैं। वहीं, एनिमल की बात करें तो रणबीर कपूर के अभिनय की भी जमकर तारीफें हो रही हैं। फिल्म में दिखाई गई हिंसा के कारण सेंसर बोर्ड से फिल्म को एडल्ट (A)सर्टिफिकेट मिला है। और इसी कारण से एक दर्शक वर्ग फिल्म को नकार भी रहा है। रोचक बात ये भी है कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने फिल्म की एडिटिंग खुद ही की है। बहरहाल, एनिमल की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।