चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता ब्रांड Zongshen ने नई इलेक्ट्रिक बाइक Yan Ruyu पेश की है। नई इलेक्ट्रिक बाइक आकर्षक स्लोगन "आउट ऑफ द सर्किल इन फैशन, ट्रैवल फ्रीली" के साथ टू-व्हीलर, इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन में बदलाव लाते हुए जनता के नजरिए को बदलने के लिए तैयार है। यहां हम आपको Yan Ruyu इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बता रहे हैं।
Yan Ruyu इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन
Yan Ruyu का हुक 25 किलोग्राम तक वजन संभाल सकता है, जो कि इसे ग्रोसरी के लिए बेस्ट बनाता है। Yan Ruyu
इलेक्ट्रिक साइकिल 3 कलर ऑप्शन प्रिसटिन व्हाइट, चार्मिंग पिंक और टाइमलेस ब्लैक में उपलब्ध है। इसके अलावा कलर्स की चार अलग-अलग सीरीज जिंगक्सुआन लाइट पिंक, हाफ सुगर पर्पल, टफेटा व्हाइट और स्वान ग्रे राइडर्स को कस्टमाइजेशन ऑप्शन प्रदान करती हैं, जिससे वह अपनी पसंद के हिसाब से बाइक को अलग बना सकते हैं। Yan Ruyu में कार कंवेक्स मिरर हेडलाइट, हैंडलबार में इंटीग्रेटेड एंटी-ग्लेयर डैशबोर्ड के साथ स्लीक डिजाइन दिया गया है। यह एडवांस डैशबोर्ड पावर की खपत और ड्राइविंग डाटा जैसे स्टैंडर्ड को डिस्प्ले करता है और साथ ही साथ बाइक की फ्यूचरिस्टिक अपील भी दर्शाता है।
Yan Ruyu की पावर
itHome के
अनुसार, Yan Ruyu में 400W मोटर दी गई है, जिसे 48V12AH बैटरी से पावर मिलती है। Yan Ruyu में 3.0-10 ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं जो कि आरामदायक और स्मूथ राइड प्रदान करते हैं। सेफ्टी के लिए यह
बाइक फ्रंट और रियर हब ब्रेक से लैस है, वहीं हाइड्रॉलिक शॉक एब्सॉर्पन ज्यादा कंट्रोल और स्टेबलिटी प्रदान करते हैं।
Yan Ruyu के दाएं हैंडलबार में स्पीड एडजेस्टमेंट और लाइट के लिए कंट्रोल प्रदान करता है जो एक एर्गोनोमिक और यूजर्स फ्रेंडली कस्टमाइज इंटरफेस प्रदान करता है। डाइमेंशन की बात करें तो Yan Ruyu की लंबाई 1710mm,चौड़ाई 740 mm, ऊंचाई 1045mm, सीट की ऊंचाई 720mm और पैडल एरिया की लंबाई 420 mm है। इस बाइक का डिजाइन इसे डेली राइड के लिए बेस्ट बनाता है। फिलहाल Yan Ruyu की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।