Xiaomi अपनी इलेक्ट्रिक सेडान Xiaomi SU7 को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। बीते साल दिसंबर में कार के एक्सटीरियर डिजाइन का
खुलासा हुआ था। अब हाल ही में इसके इंटीरियर की जानकारी सामने आई है। यहां हम आपको Xiaomi SU7 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi SU7 की कीमत और उपलब्धता
Xiaomi SU7 की कीमत लगभग 300,000 युआन (लगभग 34,86,241 रुपये) होने की संभावना है। 2024 की पहली छमाही में डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। Xiaomi SU7, चीनी इलेक्ट्रिक कार बाजार में बड़ी दावेदार बनने के लिए तैयार हो रही है। Xiaomi के सीईओ लेई जून भी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में काफी ग्रोथ देखते हैं और उन्होंने इस बाजार में Xiaomi के विस्तार को प्राथमिकता देने पर फोकस किया है। जबकि Xiaomi स्मार्टफोन और अन्य टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट बनाना जारी रखेगा।
Xiaomi SU7 की खासियतें
नई ऑफिशियल इंटीरियर फोटो के
अनुसार, Xiaomi ने शानदार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ फिजिकल बटन के साथ ड्राइवर-सेंट्रिक डिजाइन दिया है। ऐसा लग रहा है कि यह बदलाव यूजर्स के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए हुआ है, क्योंकि कई ईवी यूजर्स ने अपनी कारों में टच कंट्रोल की मांग की है। SU7 के इंटीरियर में एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, टच स्विच, एक होरिजोंटल सेंटर टचस्क्रीन और एक सेंटर कंसोल दिया गया है। सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात ड्राइवर के दाए हाथ के नीचे स्थित टॉगल स्विच की रो है। ये स्विच एयर कंडीशनिंग, राइड हाईट और रियर विंग स्पॉइलर जैसे फंक्शन को कंट्रोल करते हैं।
SU7 में सिर्फ बटन और ड्राइवर सेंट्रिक फीचर ही नहीं है। इंटीरियर में एक फ्लोटिंग डैशबोर्ड डिजाइन भी है जो हेड-अप डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल और एयर आउटलेट को इंटीग्रेटेड करता है। इसके अलावा एक डॉकिंग यूनिट और भी ज्यादा फिजिकल बटन प्रदान करती है। ड्राइवर-सेंट्रिक डिजाइन में लो सीटिंग पॉजिशन और ज्यादा फॉरवर्ड विजिबिलिटी के लिए स्पोर्ट्स सीट्स हैं।
Xiaomi साफतौर पर SU7 के साथ किंग-ऑफ-द-हिल विंटर रेंज और एफिशिएंसी का वादा करता है। कंपनी का इन-हाउस तैयार किया गया हीट पंप इस स्ट्रैटजरी का जरूरी हिस्सा है और विंटर टेस्टिंग वीडियो में SU7 को -33 डिग्री सेल्सियस तापमान में बर्फीली सड़कों पर चलाया गया है।