Volkswagen Anhui ने पहली इलेक्ट्रिक कार ID.UNYX Coupe SUV की लॉन्च, 621 किमी है रेंज

ID.UNYX में दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं। एक रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन 170 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है।

Volkswagen Anhui ने पहली इलेक्ट्रिक कार ID.UNYX Coupe SUV की लॉन्च, 621 किमी है रेंज

Photo Credit: Volkswagen

ID.UNYX

ख़ास बातें
  • ID.UNYX स्पोर्टी कूप एसयूवी की कीमत 209,000 युआन (लगभग $28,790 USD) है।
  • ID.UNYX में इंटेलीजेंट ड्राइविंग एसिस्टेंट सिस्टम IQ.Drive दिया गया है।
  • ID.UNYX स्पोर्टी कूप एसयूवी में 82.4 kWh बैटरी दी गई है।
विज्ञापन
Volkswagen और Anhui Jianghuai ऑटोमोबाइल ग्रुप के ज्वाइंट वेंचर Volkswagen (Anhui) ने अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन ID.UNYX लॉन्च किया है। यह स्पोर्टी कूप एसयूवी 209,000 युआन (लगभग $28,790 USD) से शुरू होती है और तीन वेरिएंट में आती है। यहां हम आपको ID.UNYX के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

ID.UNYX Price


कीमत की बात की जाए तो ID.UNYX स्पोर्टी कूप एसयूवी की शुरुआती कीमत 209,000 युआन (लगभग 24,07,258 रुपये) है।


ID.UNYX Features


Volkswagen के अनुसार, ID.UNYX में का एक्सटीरियर काफी आकर्षक है। ढलान वाली रूफ के साथ कूप एसयूवी सिल्हूट एक डायनेमिक रुख बनाता है। स्लीक फ्रंट फेसिया में एक लाइट स्ट्रिप और एलईडी हेडलाइट्स हैं, जो एक इंटीग्रेटेड लुक के लिए ब्लैक-आउट ए-पिलर्स और ट्रिम एक्सेंट द्वारा पूरक हैं। सेमी हिडन डोर हैंडल और 21-इंच के व्हील स्पोर्टी लुक को बेहतर करते हैं। रियर पार्ट में एक इल्युमिनिटेड लोगो और टेललाइट्स हैं, वहीं नीचे डिफ्यूजर है। गोल्डन VW लोगो लग्जरी का संकेत देता है।

इंटीरियर की बात करें तो ID.UNYX में वोक्सवैगन जैसा डिजाइन है। एक फ्लोटिंग सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, वहीं एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और शिफ्ट नॉब ड्राइवर-सेंट्रिक अनुभव प्रदान करते हैं। नया ID.S 5.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम एंटरटेनमेंट करता है। ID.UNYX में ज्यादा कंफर्ट और सुविधा के लिए एक पैनोरमिक सनरूफ, रियर एयर कंडीशनिंग वेंट और एक इलेक्ट्रिक टेलगेट लैस किया जा सकता है।

ID.UNYX कार वोक्सवैगन की इंटेलीजेंट ड्राइविंग एसिस्टेंट सिस्टम IQ.Drive के साथ स्टैंडर्ड आती है। इस सुइट में लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ ट्रैवल एसिस्ट 3.0 शामिल है, जो हाईवे ड्राइविंग को और ज्यादा कंफर्टेबल बनाता है। स्टैंडर्ड IQ.Park  मेमोरी पार्किंग और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ पार्किंग स्ट्रेस को दूर करता है। एक 360-डिग्री पैनोरमिक कैमरा और 12 अल्ट्रासोनिक रडार ड्राइवर को आसपास की पूरी पिक्चर प्रदान करना सुनिश्चित करता है।


ID.UNYX Features Power & Range


ID.UNYX में दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं। एक रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन 170 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जबकि एक ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन 170 किलोवाट रियर मोटर के साथ 80 किलोवाट फ्रंट मोटर से लैस है। ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 5.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। दोनों मॉडल में 82.4 kWh बैटरी दी गई है, जिससे रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल 621 किमी और ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल 565 किमी की रेंज प्रदान करते हैं। 

ड्राइवर कार के परफॉर्मेंस को अपने हिसाब से एडजेस्ट करने के लिए 5 ड्राइविंग मोड स्पोर्ट, इको, कम्फर्ट, इंडिविजुअल और डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल में से चयन कर सकते हैं। डाइमेंशन की बात करें तो ID.UNYX की लंबाई 4663 मिमी, चौड़ाई 1860 मिमी, ऊंचाई 1610 मिमी और व्हीलबेस 2766 मिमी है। यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Volkswagen (Anhui) के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे 2017 में चीन में ऑटोमेकर के तीसरे ज्वाइंट वेंचर के तौर पर स्थापित किया गया था।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Bitcoin में बढ़ी MicroStrategy की होल्डिंग, 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा की खरीदारी
  2. देश का डिफेंस एक्सपोर्ट एक दशक में 10 गुणा बढ़कर 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ
  3. Xiaomi ने लॉन्च किया पॉकेट में फिट होने वाला 20,000mAh पावर बैंक, फास्ट चार्जिंग करता है सपोर्ट! जानें कीमत
  4. MWC 2025 में दस्तक दे रहा है Xiaomi का 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला सबसे धांसू स्मार्टफोन!
  5. Poco की X7 सीरीज जनवरी में होगी भारत में लॉन्च
  6. iPhone 16, 16 Pro Max, MacBook Air सहित इन Apple प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है Vijay Sales! ये हैं सभी डील्स
  7. Xiaomi ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग फीचर वाला 4MP स्मार्ट कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स
  8. OTT कंटेंट सर्विसेज को कानूनी दायरे के लाने के खिलाफ Reliance Jio 
  9. 16GB तक रैम, गेमिंग फीचर्स वाले OnePlus 12 को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका! यहां जानें पूरी डील
  10. फेक पिक्चर पर रोकथाम के लिए WhatsApp ला रहा है यह अनूठा फीचर, जानें कैसे करेगा काम?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »