इटालियन ब्रांड VLF ने पिछले साल नवंबर में भारत में Tennis 1500 W इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। यह फिलहाल कंपनी की ओर से देश में इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में कंपनी के पोर्टफोलियो में इससे लाइट और इससे अधिक पावरफुल मॉडल्स शामिल हैं। अब, VLF ने देश में एक और इलेक्ट्रिक मॉडल के लॉन्च की पुष्टि की है। फिलहाल इसके मॉडल नेम के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन इसके लॉन्च में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
VLF ने एक नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के भारत में बुधवार, 2 अप्रैल को लॉन्च होने की पुष्टि की है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम को पर्दे के पीछे रखा गया है। पोस्ट में लिखा है, (अनुवादित) "कुछ स्लीक, कुछ बोल्ड, कुछ इटालियन।" कंपनी ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की टेललाइट दिखाई गई है, जो काफी हद तक मौजूदा Tennis 1500 W से मेल खाती है। बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में एक Tennis 4000 W भी है, जो 1500 W से अधिक शक्तिशाली है।
बता दें कि VLF Tennis 1500W इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में
लॉन्च किया गया था। इस कीमत में ई-स्कूटर Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक, Ola S1 Pro, TVS iQube, Ather 450 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स से टक्कर लेता है, जो वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट शेयर लेकर बैठे हैं। Tennis 1500W ई-स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन - स्नोफ्लेक व्हाइट, फायर फ्यूरी डार्क रेड और स्लेट ग्रे में उपलब्ध है।
भारत में ऑपरेशन के लिए VLF ने KAW Veloce Motors Pvt. Ltd. के साथ हाथ मिलाया है और इस साल की शुरुआत में मार्केट में एंट्री ली थी।
Tennis 1500W इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500W क्षमता की मोटर मिलती है, जिसके साथ 2.5 kWh बैटरी पैक को जोड़ा गया है। पावरट्रेन मिलकर 157 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है। VLF Tennis 1500W एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक चल सकता है। वीएलएफ ने कहा है कि इसे फुल चार्ज होने में तीन घंटे का समय लगता है।