हरियाणा बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता Virtus Motors ने भारतीय बाजार में Alpha A और Alpha I इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश कर दिया है। नई इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होकर 30 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। आइए Virtus Alpha A और Alpha I इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Virtus Alpha A और Alpha I की कीमत
Virtus अपने इलेक्ट्रिक साइकिल पर स्पेशल डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। वैसे तो
साइकिल की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन शुरुआती 50 ग्राहकों के लिए 15,999 रुपये में उपलब्ध है, उसके बाद 100 ग्राहकों के लिए 17,999 रुपये है बाकि ग्राहकों के लिए
19,999 रुपये में उपलब्ध होगी। उपलब्धता की बात करें तो Alpha A और Alpha I इलेक्ट्रिक साइकिल कंपनी का वेबसाइट पर मिलेगी।
Virtus Alpha A और Alpha I की पावर और रेंज
Virtus Alpha A और Alpha I इलेक्ट्रिक साइकिल में 250W Hub मोटर है, जिसे पावर देने के लिए फिक्स्ड बैटरी दी गई है जो कि 8.0 Ah की कैपेसिटी प्रदान करती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल में फ्रंट सस्पेंशन, दोनों पहिओं में डिस्क ब्रेक, सिंगल स्पीड डिजाइन और काफी कुछ दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। रेंज की बात की जाए तो यह एक बार चार्ज होकर 30 किमी तक चल सकती है।
ये दोनों ही इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल लेवल पैडल एसिस्ट और थ्रोटल मोड्स प्रदान करती है। इसके अलावा बाइक में 1 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो कि थ्रोटल ग्रिप्स के पास उपलब्ध है। यह डिस्प्ले रियल टाइम इन्फॉर्मेंस प्रदान करती है। कंपनी दावा करती है कि पैडल एसिस्ट के साथ रेंज को 60 किमी तक बढ़ाया जा सकता है।