'द फास्टेस्ट इंडियन' बाइक के निर्माता Ultraviolette अब कई अलग-अलग टू-व्हीलर सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाला है। इनकी खासियत है कि यह बेहतरीन डिजाइन, परफॉरमेंस और आने वाले समय के हिसाब से टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट को लेकर आते हैं। कंपनी ने काफी विस्तृत पोर्टफोलियो को लेकर आने का प्लान बनाया है जो यूजर्स की प्राथमिकताओं और राइड की जरूरतों को पूरा करने का काम करेगा।
इस कंपनी की अन्य खासियत इसका व्यापक अनुसंधान और विकास कौशल है, जिसने F77 MACH 2 और F77 को लाने के लिए काम किया था। इस प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि Ultraviolette यूजर्स को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स लेकर आता है और इसके लिए ही जाना जाता है।
कंपनी का मल्टी-सेगमेंट विजन का उद्देश्य अपनी ब्रांड की बेहतरीन इंजीनियरिंग की पहचान को बनाए रखते हुए EV टेक्नोलॉजी को अधिक सुलभ बनाना है।
Ultraviolette की नए सेगमेंट में एंट्री कंपनी के पर्सनल मोबिलिटी के मिशन को दर्शाता है। नए प्रोडक्ट्स कई फेजेज में पेश किए जाएंगे जिनकी ज्यादा डिटेल्स जल्द रिवील की जाएगी।