TVS Motor कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में विस्तार करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया है। लेटेस्ट टीजर में कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है, जिसमें कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल है। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, यह स्कूटर Creon लग रहा है, जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपने कॉन्सेप्ट फॉर्म में शोकेस किया था।
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए जाने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर राइडर्स को स्पीड, रेंज, राइडिंग मोड, बैटरी स्टेट्स और काफी कुछ जानकारी प्रदान करेगा। नया स्कूटर स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। स्कूटर एक स्मार्टवॉच से कनेक्ट हो सकेगा, जिससे राइडर स्कूटर से संबंधित फीचर्स जैसे स्टार्ट/स्टॉप बटन को कंट्रोल कर पाएंगे।
कलर टीएफटी क्लस्टर और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के अलावा, क्रेओन में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाएगा। फिलहाल, स्कूटर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन सबसे ज्यादा संभावना है कि यह मार्केट में
Ather 450X,
Ola S1 Pro और Bajaj Chetak जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगा।
टीवीएस फिलहाल
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश करता है। बीते महीने टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने iQube की बिक्री में सालाना आधार पर डबल ग्रोथ दर्ज की थी, क्योंकि इसकी 13,306 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 6,304 यूनिट्स बिकीं थीं। TVS का आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 अगस्त को दुबई में पेश किया जाएगा और तुरंत बाद भारत में आने की संभावना है। इसके अलावा TVS द्वारा इवेंट में ज्यादा ईवी पेश करने की उम्मीद है।