TVS का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर कई खूबियों से लैस आता है। इसकी कीमत भी 1 लाख से कम है। शायद यही कारण है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लॉन्च के बाद से बिक्री में मामले में लगातार प्रगति की है। कंपनी ने पिछले साल मई में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट किया था और इसे एक बड़ा बैटरी पैक, नए फीचर्स, वेरिएंट और कॉस्मेटिक बदलाव मिले थे। अब, लेटेस्ट रिपोर्ट दावा करती है कि TVS iQube ने दिसंबर 2022 के महीने में अपनी उच्चतम बिक्री दर्ज की है।
Financial Express के
अनुसार, दिसंबर 2022 में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे यूनिट्स बिकी। कंपनी ने इस महीने 11,071 यूनिट्स की जबरदस्त सेल्स अपने नाम की। इससे पहले नवंबर महीने में कंपनी ने 10,056 स्कूटर बेचे थे। सेल्स का ये आंकड़ा हर महीने बढ़ते आया है। पिछले साल के कुछ अन्य महीनों की बात करें, तो अप्रैल में कंपनी ने सिर्फ 1,420 यूनिट्स बेचीं थी। मई में ये आंकड़ा 2,637 यूनिट्स, जून में 4,667 यूनिट्स और जुलाई में 6,304 यूनिट्स पहुंच गया।
2022 में अगस्त और सितंबर महीने में TVS ने क्रमश: 4,418 और 4,923 यूनिट्स बेचे, जो अक्टूबर में बढ़कर 8,103 यूनिट्स हो गए।
जैसा कि हमने बताया, TVS ने पिछले साल मई में iQube
इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट किया था। कंपनी ने इसमें पहले से बड़ा बैटरी पैक दिया, कुछ नए फीचर्स को जोड़ा। साथ ही इसके लुक में बदलाव किए और इसे एक बिल्कुल नया वेरिएंट भी मिला।
TVS iQube के स्टैंडर्ड मॉडल की भारत में कीमत 99,130 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) है, जबकि इसका प्रीमियम iQube S मॉडल 1.04 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) में बेचा जाता है। TVS iQube की देश में टक्कर
Ola S1,
Ather 450X,
Bajaj Chetak,
Hero Vida V1 जैसे महारथियों से होती है।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए इसमें मैक्सिमम 4.56 kWh लिथियम-आयन बैटरी (सबसे टॉप ST मॉडल में) पैक मिलता है, जिसकी बदौलत टॉप मॉडल 145 Km की रेंज देने में सक्षम है। वहीं, मौजूदा स्टैंडर्ड और S मॉडल 100 Km की रेंज देते हैं।