Mahindra इलेक्ट्रिक SUVs को अब यूजर्स अपने गैलेक्सी डिवाइसेज से खोल सकेंगे, उसे स्टार्ट भी कर सकेंगे।
Mahindra इलेक्ट्रिक SUV को अब यूजर्स अपने गैलेक्सी डिवाइसेज से खोल सकेंगे
Samsung ने Mahindra इलेक्ट्रिक SUV यूजर्स के लिए कमाल का फीचर रोलआउट किया है। Samsung ने डिजिटल की (Key) यानी डिजिटल चाबी का फीचर शुरू किया है। कंपनी ने एक ईवेंट में यह घोषणा की है कि Mahindra इलेक्ट्रिक SUV को अब यूजर्स अपने गैलेक्सी डिवाइसेज से खोल सकेंगे, उसे स्टार्ट भी कर सकेंगे। इतना ही नहीं, यूजर्स इस डिजिटल चाबी को अन्य यूजर्स के साथ शेयर भी कर सकेंगे जिससे कि हर समय फिजिकल चाबी को साथ लेकर घूमने की जरूरत खत्म हो जाएगी। आइए विस्तार से जानते हैं कैसे काम करेगी यह डिजिटल चाबी!
साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने भारत में Mahindra इलेक्ट्रिक SUVs के लिए Digital Car Key सपोर्ट फीचर का रोलआउट शुरू किया है। Samsung Wallet के जरिए Galaxy यूजर्स बिना फिजिकल चाबी के Mahindra की चुनिंदा कारों को कंट्रोल कर सकेंगे। इसी के साथ Mahindra पहली भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है जिसने Samsung के Digital Car Key इंटीग्रेशन को अपनाया है। यह फीचर Mahindra XEV 9e और BE 6 यूजर्स को अपने Galaxy स्मार्टफोन से गाड़ी को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट करने की सुविधा देता है।
बेंगलुरु में आयोजित एक ईवेंट के दौरान सैमसंग ने महिंद्रा BE 6 पर डिजिटल कार चाबी के फंक्शन का प्रदर्शन किया। इसका एक खास फायदा यह भी होगा यूजर अपनी डिजिटल कार की को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ सीमित समय के लिए शेयर भी कर सकेगा। सैमसंग वॉलेट ऐप के जरिए गाड़ी की एक्सेस को मैनेज किया जा सकता है।
मान लें अगर गैलेक्सी डिवाइस खो जाता है और डिजिटल कार की उसके अंदर रह जाती है तो यूजर फोन को रिमोटली लॉक कर सकता है, डेटा को डिलीट कर सकता है और साथ ही डिजिटल कार की को भी नष्ट कर सकता है। Samsung Find सर्विस के माध्यम से इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए सैमसंग वॉलेट में बायोमीट्रिक सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही PIN बेस्ड ऑथेंटिकेशन सपोर्ट भी मिलेगा। इससे यूजर अपनी गाड़ी की सेफ्टी सुनिश्चित कर सकेगा ताकि कोई गैर अधिकारिक तरीके से गाड़ी का एक्सेस न ले स
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!