Royal Enfield Flying Flea S6 कंपनी के नए “Flying Flea” ब्रांड के तहत आने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर है, जिसे Royal Enfield ने “City+ Mobility” प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है।
Photo Credit: Royal Enfield
Royal Enfield ने अपने इलेक्ट्रिक फ्यूचर की झलक दिखाते हुए EICMA 2025 में Flying Flea S6 का ग्लोबल रिवील किया है। यह कंपनी के नए “Flying Flea” ब्रांड के तहत आने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर है, जिसे Royal Enfield ने “City+ Mobility” प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है। मतलब साफ है ये बाइक शहर की भीड़ में फुर्ती से चलने के साथ-साथ वीकेंड एडवेंचर ट्रेल्स पर भी उतनी ही आराम से दौड़ सकेगी। कंपनी इसे 2026 के आखिर तक लॉन्च करने की तैयारी में है।
Flying Flea S6 का नाम अपने आप में एक नॉस्टैल्जिक कनेक्शन रखता है। यह असल में उसी ऐतिहासिक Flying Flea मोटरसाइकिल से इंस्पायर्ड है जो कभी युद्ध के समय में एयर-पोर्टेबल बाइक के तौर पर जानी जाती थी। लेकिन इस बार Royal Enfield ने उसे पूरी तरह इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है, जिसमें क्लासिक लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का मिक्स है। इसका डिजाइन साफ तौर पर Royal Enfield की रेट्रो फिल को बनाए रखता है, लेकिन अंदर की टेक इसे अगली जनरेशन की मशीन बना देती है।
इस नई इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर में USD फ्रंट सस्पेंशन, 19-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर व्हील्स मिलते हैं। बाइक में मैग्नीशियम केस्ड बैटरी पैक लगाया गया है जो न सिर्फ मजबूत है बल्कि बेहतर कूलिंग के लिए भी डिजाइन किया गया है। इसके डिजाइन में फिन-स्टाइल सरफेस और राउंड टचस्क्रीन डिस्प्ले दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी के मामले में Flying Flea S6 को Royal Enfield ने पूरी तरह इन-हाउस डेवलप किया है। बाइक का कोर सिस्टम Qualcomm QWM2290 प्लेटफॉर्म पर चलता है, जो रियल-टाइम कनेक्टिविटी, नेविगेशन, वॉइस असिस्ट और स्मार्टफोन व वॉच इंटीग्रेशन सपोर्ट करता है। इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स, लींन-सेंसिटिव ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और OTA सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही ऐप-बेस्ड व्हीकल कंट्रोल, रिमोट डायग्नॉस्टिक्स और कनेक्टेड TFT इंटरफेस जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं।
Flying Flea S6 की मैन्युफैक्चरिंग Royal Enfield के वल्लम वडगल (Vallam Vadagal) प्लांट में होगी, जहां कंपनी ने पहले से एक डेडिकेटेड EV लाइन सेटअप कर ली है। 2026 के आखिर तक इसके लॉन्च की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिप्टोकरेंसी की इंटरनेशनल माइनिंग में चौथा सबसे बड़ा देश बना ईरान
Royal Enfield ने पेश की Flying Flea S6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जबरदस्त लुक और भरपूर स्मार्ट फीचर्स!