Renault की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार - Scenic E-Tech EV रोड टेस्टिंग के दौरान कैप्चर की गई है। तस्वीरों में इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से कैमोफ्लाज में ढकी दिखाई दे रही है। तस्वीरों से इतना अंदाजा मिलता है कि सीनिक ई-टेक में एक पतली हेडलाइट्स हैं और बड़े यूनिक अलॉय व्हील्स शामिल है। डिजाइन कॉम्पैक्ट लगता है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि फ्रंट से इसका डिजाइन मस्कुलर लगेगा।
Motor1 द्वारा
शेयर कई तस्वीरों में कथित Renault Scenic E-Tech EV का डिजाइन समझ नहीं आता है, क्योंकि कार को पूरी तरह से कैमोफ्लाज से ढका हुआ है। इसमें बड़े ब्लैक अलॉय देखने को मिलते हैं, जिनका डिजाइन पारंपरिक रिम से काफी अलग और मॉडर्न है। इसमें पीछे एक छोटा रूफ स्पॉयलर लगा है और उसके पास एक शार्कफिन एंटेना फिट किया गया है।
इलेक्ट्रिक कार में आगे की ओर पतली हेडलाइट है. जो ऐसा प्रतीत होता है कि ग्रिल के साथ मिलती रही हैं। इलेक्ट्रिक कार 2022 Renault Scenic Vision कॉन्सेप्ट पर आधारित होने की उम्मीद है, जिसे कंपनी पहले ही दुनिया के समाने पेश कर चुकी है।
Renault के अनुसार, Scenic Vision कॉन्सेप्ट को 2024 में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। यह मॉडल CMF-EV प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। ऐसा हो सकता है कि रोड टेस्टिंग में देखी गई इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट का ही प्रोडक्शन वर्जन हो। हालांकि, फिलहाल इसे केवल एक लीक मानना समझदारी होगी। कंपनी ने फिलहाल अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को लेकर कोई स्पष्ट आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Scenic Vision कॉन्सेप्ट में Megane E-Tech के समान 215-हॉर्सपावर इलेक्ट्रिक मोटर, 40-किलोवाट-घंटे की बैटरी शामिल की गई थी। इसमें ड्राइव बैटरी को चार्ज करने के लिए फ्लोर के नीचे 16-किलोवाट हाइड्रोजन फ्यूल सेल भी शामिल किया गया है।