Okaya FERRATO Disruptor Luanched : ओकाया ईवी के ब्रैंड Ferrato ने उसकी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल डिसरप्टर (Disruptor) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि उसकी नई ई-बाइक
हाईटेक तकनीक से भरपूर है और दमदार परफॉर्मेंस के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन ऑफर करती है। ओकाया के मुताबिक, इस बाइक को चलाने में प्रति किलोमीटर 25 पैसे का खर्च आता है। यह सिंगल चार्ज में 129 किलोमीटर की रेंज देती है। बाइक की कीमत 1 लाख 59 हजार 999 रुपये है।
बुकिंग अमाउंट 500 रुपये है, जो एक हजार शुरुआती कस्टमर्स के लिए है।
Okaya FERRATO Disruptor Features
Okaya FERRATO Disruptor की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। यह 228nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करती है। इसमें लगी 3.97 kWh लॉन्ग रेंज बैटरी एक बार चार्ज करने पर 129 किमी. की रेंज पेश करती है, जिससे राइडर लंबा सफर भी तय कर सकता है।
Okaya FERRATO Disruptor का डिजाइन स्लीक है। इसमें बेहतर सस्पेंशन के साथ एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। परफॉर्मेंस के अलावा यह इनोवेटिव फीचर्स और डिजाइन से भी लोगों को पसंद आ सकती है। इसके डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन से लेकर इसके मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन और डिजिटल-हाइब्रिड डिस्प्ले तक ऐसे डिजाइन किए गए है, जिससे लोगों को इसे सड़कों पर चलाने में कम परेशानी होगी।
Okaya FERRATO Disruptor की बैटरी को आईपी 67 रेटिंग मिली है। यह लॉन्गर लाइफ साइकिल, ड्यूरेबिलिटी और रिलायबलिटी ऑफर करती है। कंपनी 3 साल या 30 हजार किलोमीटर की कॉम्प्रेहेन्सिव वॉरंटी भी ऑफर कर रही है। डिसरप्टर को फेराटो की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी 90 दिनों में शुरू होने वाली है।
Okaya FERRATO Disruptor में इंटीग्रेटिड ब्लूटूथ, जीपीएस कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग और फाइंड माई वीकल फंक्शन भी मिलते हैं। इन फंक्शन की मदद से बाइक के साथ लगातार कनेक्ट रहा जा सकता है। लोग रियर टाइम में अपनी बाइक को ट्रैक कर सकते हैं।