बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric के S1 Pro, S1 X और S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर डिस्काउंट की पेशकश की गई है। इसके अलावा कंपनी की ओर से कुछ बेनेफिट भी दिए जा रहे हैं। डिस्काउंट की यह पेशकश 7 सितंबर तक के लिए है।
हालांकि, इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर डिस्काउंट कुछ राज्यों में ही उपलब्ध है। इस बारे में जानकारी के लिए ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट को देखा जा सकता है।
कंपनी के S1 X (4 kWh वेरिएंट) और S1 X+ पर लगभग 5,000 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है। इससे इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का प्राइस घटकर क्रमशः 96,999 रुपये और 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का होगा। इसके अलावा कंपनी पुराने स्कूटर को एक्सचेंज करने के साथ S1 Pro को खरीदने पर 12,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है। S1 X (4 kWh) पर 8,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।
कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए खरीदने पर Yes Bank, RBL, IDFC Bank, Federal Bank और OneCard की ओर से पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। पिछले महीने
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster को लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सीरीज में Roadster, Roadster Pro और Roadster X को लाया गया है।
Roadster X का प्राइस 2.5 kWh के बैटरी पैक के लिए 74,999 रुपये का है। यह लगभग 2.8 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 124 km/h की है। कंपनी ने इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 200 किलोमीटर होने का दावा किया है। इसमें 4.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी डिलीवरी अगले वर्ष की शुरुआत में की जाएगी। इस मोटरसाइकिल सीरीज की Roadster के 2.5 kWh के बैटरी पैक वाले वेरिएंट का प्राइस 1,04,999 रुपये, 4.5 kWh का 1,19,999 रुपये और 6 kWh वाले वेरिएंट का 1,39,999 रुपये का है। यह 2.2 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 126 km/h का है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 579 किलोमीटर होने का दावा है। इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।