पिछले साल नवंबर में Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया गया था। यह 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें से सबसे छोटा पैक सिंगल चार्ज में लगभग 110 किलोमीटर की रेंज और सबसे बड़ा पैक 175 किलोमीटर रेंज का दावा करता है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सभी वेरिएंट्स की टॉप स्पीड लगभग 95 kmph की है और ये केवल 3.3 सेकेंड में 0-40 kmph तक की स्पीड पकड़ सकते हैं। लॉन्च के कुछ ही महीनों के बाद हुए अब इसकी कीमत में इजाफा किया गया है।
Oben Electric के मुताबिक,
Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत को 10,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। हालांकि, कीमत में इजाफा सभी वेरिएंट्स में नहीं, बल्कि ऊपर के दो वेरिएंट्स में हुआ है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत अभी भी 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) बनी रहेगी, जो 2.4 kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आता है। Rorr EZ के 3.4 kWh और 4.4 kWh की
नई कीमतें अब क्रमश: 1,09,999 रुपये और 1,19,999 रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) हो गई है।
Rorr EZ में 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh के बैटरी पैक के विकल्प हैं। इसका 2.6 kWh के बैटरी पैक वाला बेस वेरिएंट सिंगल चार्ज में लगभग 110 किलोमीटर की रेंज देता है। इसे लगभग 45 मिनटों में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। इसके 3.4 kWh की बैटरी वाले वेरिएंट की रेंज लगभग 140 किलोमीटर की है। इसे लगभग 1.30 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।
Rorr EZ का 4.4 kWh बैटरी वाला वेरिएंट लगभग 175 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इसे पूरी तरह चार्ज करने में लगभग दो घंटे लगते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सभी वेरिएंट्स की टॉप स्पीड लगभग 95 kmph की है। यह केवल 3.3 सेकेंड में 0-40 kmph तक पहुंच सकती है।