NIU KQi3 Max में 608.4 Wh (13Ah) की बैटरी है। इसमें 24km/h की टॉप स्पीड मिलती है।
ख़ास बातें
यह एक स्टैंडिंग स्कूटर है जिसमें 24 किलोमीटर की टॉप स्पीड है
स्कूटर में 4 राइड मोड्स आते हैं।
यह सिंगल चार्ज में 66km की रेंज दे सकता है।
विज्ञापन
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली चाइनीज कंपनी NIU ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर KQi3 Max लॉन्च किया है। यह एक स्टैंडिंग स्कूटर है जिसमें 24 किलोमीटर की टॉप स्पीड है और 13Ah की बैटरी है। स्कूटर में चार राइड मोड्स आते हैं। जिसमें से एक खास मोड ई-सेव (E-Save) दिया गया है। इसमें स्कूटर बैटरी की बचत करते हुए 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर चल सकता है। इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
NIU KQi3 Max इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, उपलब्धता
NIU KQi3 Max की कीमत 953 डॉलर (लगभग 79,000 रुपये) है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Amazon पर लिस्टेड है।
NIU KQi3 Max इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, पावर, फीचर्स
NIU KQi3 Max में 608.4 Wh (13Ah) की बैटरी है। इसमें 24km/h की टॉप स्पीड मिलती है। यह सिंगल चार्ज में 66km की रेंज दे सकता है। चूंकि यह एक स्टैंडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसलिए इसे ऊबड़ खाबड़ रोड को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है क्योंकि ऐसे रास्तों पर इस तरह के छोटे स्कूटर बहुत ज्यादा कम्फर्टेबल राइड नहीं दे पाते हैं। लेकिन NIU KQi3 Max को कंपनी ने खास तौर पर डिजाइन किया है। स्कूटर में 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं। इनमें ई-सेव, स्पोर्ट, पेडेस्ट्रियन और कस्टम मोड शामिल हैं। ई-सेव मोड में यह 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर चलता है जबकि स्पोर्ट मोड में सबसे ज्यादा 24 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर चलता है। कस्टम मोड में आप अपनी राइड के अनुसार ही इसमें सेटिंग्स कर सकते हैं।
स्कूटर 450W की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। 25 डिग्री तक खड़ी चढ़ाई पर यह आराम से चढ़ सकता है। इसका फुटबोर्ड काफी मजबूत है और साथ ही काफी स्पेस वाला है। इस स्कूटर की कैपिसिटी 120 किलोग्राम ढोकर ले जाने की है जो कि इसके हल्के वजन के हिसाब से काफी ज्यादा है। इसमें कुछ मॉडर्न फीचर्स भी हैं जिसमें कि इसे एक स्मार्टफोन ऐप की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है। ऐप की मदद से ही आप इसे लॉक भी कर सकते हैं। ऐप पर आप संबंधित राइड डेटा भी देख सकते हैं।