MG Motor ने धनतेरस पर बेचीं 100 इलेक्ट्रिक कारें, लोगों को पसंद आए ये मॉडल
JWS MG मोटर इंडिया ने ऐलान किया है कि फेस्टिव ओकेजन यानी धनतेरस पर एक ही दिन में दिल्ली-एनसीआर में 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें (EV) डिलीवर की गईं। ब्रैंड ने दावा किया कि उसने धनतेरस के दौरान 100 से ज्यादा विंडसर, ZS EV और कॉमेट EV डिलीवर कीं। ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि अनाउंसमेंट के 24 घंटे के अंदर विंडसर EV की 15,176 से ज्यादा बुकिंग दर्ज की गईं।