मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने आधिकारिक तौर पर अपनी EQE SUV का लेटेस्ट एडिशन लॉन्च किया है। अपडेटेड EQE में 5G कम्युनिकेशन मॉड्यूल, आलीशान मखमली फ्लोर मैट, 2.6 मिलियन इलुमिनेशन पिक्सल के साथ स्मार्ट हेडलाइट्स और AIRMATIC सस्पेंशन जैसे अपग्रेड्स मिलते हैं। परफॉर्मेंस पहले के समान ही है, जिसमें डुअल-मोटर, फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है, जिसे 96.1 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 613 किलोमीटर (CLTC टेस्टिंग में) की मैक्सिमम क्रूजिंग रेंज देने में सक्षम है।
Mercedes-Benz का नया मॉडल चीन में 486,000 से 630,600 युआन (करीब 56.57 लाख से 73.41 लाख रुपये) के बीच लॉन्च की गई है। इसे दो वेरिएंट EQE 350 और EQE 500 में
पेश किया गया है, जो अलग-अलग बैटरी क्षमता के साथ आते हैं।
डिजाइन की बात करें, तो पिछले वर्जन के समान ही नया मॉडल भी एक क्लोज ग्रिल, थ्रू-टाइप LED लाइट स्ट्रिप और 2.6 मिलियन इलुमिनेशन पिक्सल से लैस इंटेलिजेंट डिजिटल हेडलाइट्स के साथ आता है। इसमें AIRMATIC सस्पेंशन और एक एडजस्टेबल डंपिंग सिस्टम प्लस (ADS+) दिया गया है, जो वाहन की ऊंचाई बढ़ाता है।
EQE SUV को पावर देने वाला एक डुअल-मोटर, फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम है, जिसके साथ 96.1 kWh बैटरी पैक को जोड़ा गया है। 350 मॉडल 215 किलोवाट प्रदान करता है, जबकि 500 मॉडल प्रभावशाली 300 किलोवाट का
दावा करता है। कंपनी दावा करती है कि मॉडल 613 किलोमीटर (CLTC टेस्टिंग में) की मैक्सिमम क्रूजिंग रेंज दे सकता है। मॉडल 128 किलोवाट चार्जिंग आउटपुट भी सपोर्ट करता है।
कार के अंदर बड़े साइज की ट्रिपल स्क्रीन, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है। सुरक्षा के लिहाज से, EQE SUV में एक्टिव और पैसिव फीचर्स जैसे अटेंशन असिस्ट सिस्टम, एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट सिस्टम और एक्टिव लेन-कीपिंग असिस्ट सिस्टम शामिल हैं।