Mahindra की इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में फिलहाल केवल XUV400 आती है, जो कीमत और रेंज आदि के लिहाज से Tata Nexon EV को सीधी टक्कर देती है। XUV400 कंपनी की मौजूदा ICE लाइनअप में मौजूद XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। कंपनी का दावा है कि EV सिंगल चार्ज में बैटरी पैक के हिसाब से 375 से 456 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। अन्य कार निर्माताओं के समान ही Mahindra भी अपने वाहनों पर डील्स और ऑफर्स पेश करती है, खासतौर पर दीवाली के मौके पर तो ग्राहकों के लिए डिस्काउंट का तोहफा भी होता है। कुछ ऐसा ही इस महीने भी है, जहां Mahindra अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक कार XUV400 पर कथित तौर पर 3.60 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है।
एक मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार, Mahindra XUV400 को नवंबर महीने में 3.60 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। XUV400 इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक ऑप्शन और दो वेरिएंट्स के साथ आती है। हालांकि चार्जर और डुअल-टोन ऑप्शन के हिसाब से डिस्काउंट भी अलग-अलग है, जो 1,60,000 रुपये (1,40,000 रुपये ग्राहक छूट + 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस) से शुरू होता है और 3,60,000 रुपये (3,40,000 रुपये ग्राहक छूट + 20,000 रुपये एक्सचेंज छूट) तक जाता है।
महिंद्रा की XUV400 का प्राइस 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इलेक्ट्रिक कार आर्कटिंग ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपाली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू कलर ऑप्शन में आती है। हाल ही में कंपनी ने XUV400 को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया था, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल और फॉग लैम्प जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में सैटिन कॉपर का डुअल टोन ऑप्शन भी जोड़ा था।
XUV400 केवल 8.3 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पर पहुंच सकती है। इसकी टॉप स्पीड 150 kmph है। इसमें तीन विभिन्न ड्राइविंग मोड, Fun Fast और Fearless हैं। XUV400 का EC लोअर वेरिएंट है। इसकी 34.5 kWh की लिथियम-आयन बैटरी सिंगल चार्ज में 375 किलोमीटर की रेंज देती है। XUV400 EL में 39.4 kWh की लिथियन-आयन बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में लगभग 456 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। इसमें 150 PS की मैक्सिमम पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। यह 7.2 kW के चार्जर के साथ आती है।