Baidu और Geely के जॉइंट वेंचर JiYue Automotive ने नई इलेक्ट्रिक SUV JiYue 01 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Tesla Model Y की टक्कर में उतारा है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में 4 लेवल की ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी मिलती है। यह अपनी तरह की पहली पैसेंजर गाड़ी है जिसमें ऐसी तकनीक दी गई है। 4 लेवल (L4) की ऑटोनॉमस तकनीक का मतलब है कि कार अपने आप ही चलती है और सब कुछ कंट्रोल करती है। हालांकि चालक चाहे तो स्टीयरिंग संभाल सकता है। एसयूवी में लम्बी रेंज दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स।
JiYue 01 Electric SUV Price
JiYue 01 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 249000 युआन से लेकर 339900 युआन तक बताई गई है। यानी भारतीय करेंसी में यह 28.3 लाख रुपये से शुरू होकर 38.7 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे दो मॉडल्स में उतारा है जिसमें Jiyue 01 2023 Max और Jiyue 01 2023 Max Performance शामिल है।
JiYue 01 Electric SUV features
जीयूई 01
इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज की बात करें तो इसमें कंपनी ने बड़ी रेंज दी है। यह गाड़ी सिंगल चार्ज में 720 किलोमीटर तक चल सकती है। यह मीडियम से बड़ी एसयूवी में शामिल है। कार के डाइमेंशन 4853x1990x1611 mm हैं। इसमें 3000 mm का व्हीलबेस दिया गया है। फ्रंट में क्लोज्ड ग्रिल मौजूद है जिसमें कर्व्ड लाइट स्ट्रिप है और टी-शेप हेडलाइट्स मिलती हैं।
इसमें दो व्हील साइज ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें 19 इंच या 21 इंच के टायर शामिल हैं। एक्सटीरियर में डुअल कलर डिजाइन दिया गया है और दरवाजे फ्रेमलेस हैं। हैंडलबार भी दरवाजों में नहीं मिलते हैं। चूंकि यह एक टेक आधारित कार है इसलिए इसमें ऑटोमेटिक सेंसर लगे हैं और साथ ही दरवाजे खोलने के लिए वॉयस कमांड दी जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।