साउथ कोरियन कार निर्माता Hyundai ने Inster EV के साथ कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है, जिसे इस महीने के आखिर में Busan International Motor Show में पेश किया जाएगा। कार निर्माता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस एसयूवी की टीजर फोटो को जारी किया है। अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है तो यह मॉडल किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टक्कर देगा, जिसमें Tata Punch EV आदि शामिल हैं। यहां हम आपको Hyundai Inster EV के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Hyundai Inster EV Expected Price
भारत में Hyundai Inster EV की कीमत 11.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, भारत में Hyundai Inster EV की लॉन्च तारीख का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
Hyundai Inster EV Range & Power
Hyundai के अनुसार, Inster EV का डिजाइन मौजूदा हुंडई कैस्पर माइक्रो-एसयूवी से मिलता जुलता है। इसमें राउंड हेडलाइट्स और मॉड्रन पिक्सलेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट हैं जो टर्न इंडिकेटर्स के तौर पर भी काम करती हैं। रियर में समान पिक्सल-थीम वाली टेल लाइट हैं। इसके अलावा टीजर फोटो में फ्रंट-माउंटेड चार्जिंग पोर्ट भी नजर आया है।
Hyundai ने अभी तक
Hyundai Inster के बैटरी साइज और स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने दावा किया है कि कार एक बार चार्ज करने पर 355 किमी की WLTP रेंज प्रदान करेगी। आपको बता दें कि Tata Punch EV में 315 किमी और 421 किमी के बीच MIDC रेंज के साथ दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं।