• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • हीरो मोटोकॉर्प ने बढाया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro का प्राइस, सब्सिडी घटने का असर

हीरो मोटोकॉर्प ने बढाया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro का प्राइस, सब्सिडी घटने का असर

सरकार की ओर से सब्सिडी में कमी के कारण बहुत सी अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों ने भी प्राइसेज बढ़ाए हैं

हीरो मोटोकॉर्प ने बढाया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro का प्राइस, सब्सिडी घटने का असर

कंपनी की योजना विभिन्न प्राइस सेगमेंट्स में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करने की है

ख़ास बातें
  • हीरो मोटोकॉर्प ने सब्सिडी में कमी का कुछ भार ही कस्टमर्स पर डाला है
  • कंपनी ने EV के लिए अपनी योजना की रफ्तार बढ़ाई है
  • पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ी है
विज्ञापन
बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Hero MotoCorp ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro का प्राइस लगभग 6,000 रुपये बढ़ा दिया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए केंद्र सरकार के सब्सिडी घटाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। सब्सिडी में कमी के कारण बहुत सी अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों ने भी प्राइसेज बढ़ाए हैं। 

Vida V1 Pro का दिल्ली, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत जैसे शहरों में प्राइस लगभग 1,25,900 रुपये (एक्स-शोरूम) होगा। इस प्राइस में FAME II सब्सिडी और एक पोर्टेबल चार्जर शामिल है। मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए अधिकतम सब्सिडी को एक्स-फैक्टरी प्राइस के 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प ने सब्सिडी में कमी का कुछ भार ही कस्टमर्स पर डाला है। 

कंपनी ने पिछले वर्ष अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। कंपनी की योजना विभिन्न प्राइस सेगमेंट्स में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करने की है। कंपनी ने EV के लिए अपनी योजना की रफ्तार बढ़ाई है। इसके तहत विभिन्न सेगमेंट में नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च किए जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प की योजना इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ मोटरसाइकिल भी लॉन्च करने की है। 

पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ी है। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प ने इस सेगमेंट में शुरुआत करने में कुछ देरी की है जिसका फायदा Ather Energy और Ola Electric जैसे स्टार्टअप्स को मिला है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस सेगमेंट में अपना पहला मॉडल लॉन्च करने से पहले कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप्स में इनवेस्टमेंट किया था। देश में टू-व्हीलर्स की कुल बिक्री में ई-स्कूटर और ई-बाइक की हिस्सेदारी दो प्रतिशत से कुछ अधिक की है। हीरो मोटोकॉर्प की पिछले महीने सेल्स सात प्रतिशत बढ़कर 5,19,474 यूनिट्स की रही। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 4,86,704 यूनिट्स की थी। कंपनी को उम्मीद है कि सामान्य मॉनसून के पूर्वानुमान और नए लॉन्च से आगामी महीनों में भी बिक्री में तेजी जारी रहेगी। कंपनी की मोटरसाइकिल सेल्स 4,89,336 यूनिट्स की थी। यह पिछले वर्ष के इसी महीने में 4,52,246 यूनिट्स की थी। हालांकि, इसकी स्कूटर्स की सेल्स घटकर 30,138 यूनिट्स रह गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 34,458 यूनिट्स की थी। कंपनी ने देश में 5,08,309 यूनिट्स की बिक्री की है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। उनके पास प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो रोमांस स्कैम में इस देश में 700 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी.... 
  2. Vivo के Jovi ब्रांड का V50 Lite स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench पर दिखाई दिए स्पेसिफिकेशन्स
  3. Redmi Note 14 सीरीज के 5G और 4G मॉडल्स की कीमतें लॉन्च से पहले लीक! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Oppo जल्द लॉन्च करेगी 10,000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग सपोर्ट वाले Ultra और Mini टैबलेट! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
  5. Vodafone idea का 5G ट्रायल, सबसे पहले इन शहरों में तेज इंटरनेट, जानें क्या आप भी हैं शामिल?
  6. Ola Electric की सर्विस में सुधार की कोशिश, मोबाइल ऐप पर जोड़ा नया फीचर
  7. 50MP कैमरा, 5110mAh बैटरी के साथ Poco M7 Pro 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Xiaomi की Civi 5 Pro के जल्द लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है डुअल बायोनिक फ्रंट कैमरा
  9. Realme अगले महीने भारत में लॉन्च करेगी 8GB रैम वाला Narzo 80 Ultra स्मार्टफोन!
  10. OnePlus Ace 5 सीरीज 6400mAh बैटरी, फ्लैगशिप चिप के साथ जल्द होगी लॉन्च, लीक हुआ डिजाइन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »