टूव्हीलर मेकर GasGas ने बच्चों के लिए नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है जो कि एक डर्ट बाइक है। इसे MC-E 2 Electric Dirtbike कहा है। इसे 3 से 7 साल तक के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। बाइक में 33 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की टॉप स्पीड दी गई है। इसमें बच्चों के लिहाज से कई तरह के सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
GasGas MC-E 2 Electric Bike Price
GasGas MC-E 2 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है।
अधिकारिक वेबसाइट पर इलेक्ट्रिक बाइक का प्राइस मेंशन नहीं किया गया है। लेकिन नजदीकी डीलरशिप को यहां से लोकेट किया जा सकता है।
GasGas MC-E 2 Electric Bike Features
इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने Lithium-ion बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसमें 110-230 V की पावर दी गई है। यह 500 W की चार्जिंग पावर के साथ आती है। इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में 140 mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं। और रियर साइड में भी 140 mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसकी मोटर रियर हब में फिट की गई है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि सिंगल चार्ज में यह एक घंटे तक चलाई जा सकती है। हालांकि कंपनी ने यहां एक निर्धारित रेंज का खुलासा नहीं किया है। इसका फ्रेम एडजस्टेबल है और हाइ क्वालिटी सस्पेंशन सिस्टम इसमें दिया गया है।
अन्य फीचर्स में इसके अंदर रिस्ट लेनयार्ड दिया गया है जो कि बाइक के गिरने पर मोटर को रोक देता है। साथ ही एक रोलओवर सेंसर मिलता है जो बाइक की पावर को खुद ही बंद कर देता है। इसमें हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसे नजदीकी GasGas डीलरशिप से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।