अमेरिकी साइकिल निर्माता Firefox ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है, जिसे ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। इसका नाम Firefox Urban Eco है और यह जर्मन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को ई-बाइक दिग्गज HNF द्वारा डिजाइन किया गया है। ई-बाइक की खासियतों की बात करें, तो इसमें शामिल 10Ah क्षमता के बैटरी पैक की बदौलत यह 90 किलोमीटर की पेडल असिस्ट रेंज देने का दावा करती है। कंपनी का कहना है कि Firefox Urban Eco इलेक्ट्रिक साइकिल थ्रॉटल के जरिए 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
Firefox Urban Eco को भारत में 74,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
ई-बाइक केवल ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो आप ऑफलाइन के साथ-साथ इसे Firefox की आधिकारिक
वेबसाइट या Paytm के जरिए भी बुक कर सकते हैं।
Urban Eco ऐप-कंट्रोल्ड ई-बाइक है, जिसे Fitt ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए राइडर अपनी स्पीड, तय की गई दूरी, खर्च की गई कैलोरी और हार्ट रेट को ट्रैक कर सकते है, जिससे राइडर को अपने वर्कआउट और राइडिंग स्टाइल को ट्रैक करने में भी मदद मिलती है।
इसमें पांच पेडल असिस्ट मोड भी मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए फ्लैट हैंडलबार, एर्गोनोमिक ग्रिप्स और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा,
इलेक्ट्रिक साइकिल में सिंगल पावर बटन भी है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो अर्बन इको
ई-बाइक में 10Ah की बैटरी है, जो पेडल असिस्ट का इस्तेमाल करके 90 km तक की रेंज देने में सक्षम है। अकेले थ्रोटल का उपयोग करके इसे 25 kmph की टॉप स्पीड पर पहुंचाया जा सकता है। फुल चार्ज होने में इस ई-बाइक को करीब पांच घंटे लगते हैं।