दुनिया की सबसे बड़ी EV मेकर कंपनियों में शुमार चाइनीज इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर BYD ने Atto 3 EV को नई मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Atto 3 EV को अब यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) की मार्केट में भी लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने मिडल ईस्ट में एंट्री कर ली है। यह लॉन्च इसलिए भी चर्चित हो रहा है क्योंकि 2050 तक UAE ने जीरो एमिशन का लक्ष्य रखा है। BYD Atto 3 में 420 किलोमीटर की रेंज सिंगल चार्ज में बताई गई है। आइए इसकी कीमत और अन्य खूबियों पर नजर डाल लेते हैं।
BYD Atto 3 Price in UAE
BYD Atto 3 यूएई में लॉन्च कर दी गई है। कंपनी ने अपनी UAE की अधिकारिक वेबसाइट पर इसे लिस्ट भी कर दिया है, जहां इसकी कीमत भी बताई गई है। लिस्टिंग के मुताबिक
UAE में Atto 3 का प्राइस (BYD Atto 3 price in UAE) AED 149900 (लगभग 33.5 लाख रुपये) है। इस मौके पर
BYD के मिडल ईस्ट और अफ्रीका ऑटो सेल्स डिवीजन के जनरल मैनेजर हुआंग झीक्सुई ने कहा कि यूएई के वातावरण को समझते हुए उन्होंने इस क्षेत्र के लिए EV को ऑप्टिमाइज किया है।
चूंकि अरब देशों में वातावरण काफी गर्म रहता है इसलिए इलेक्ट्रिक कार को उसी के हिसाब से तैयार किया गया है। इसके लिए कंपनी ने उच्च तापमान पर कार की हार्ड टेस्टिंग भी की है। ताकि लोकल यूजर्स को बीवाईडी की ओर से एक बेहतर इलेक्ट्रिक कार का अनुभव दिया जा सके। आइए इसकी पावर, रेंज और फीचर्स पर नजर डाल लेते हैं।
BYD Atto 3 की पावर और रेंज
BYD Atto 3 में पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनॉज मोटर दी गई है जो कि 150 kW की पावर और 310 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं इसमें 60.48kWh की पावरफुल बैटरी दी गई है। रेंज की बात करें तो BYD Atto 3 सिंगल चार्ज में 420 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। वहीं चार्जिंग समय की बात करें तो यह महज 50 मिनट में 0% से 80% तक चार्ज हो सकती है। स्पीड की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 7.3 सेकेंड में 0-100km की रेंज प्रदान कर सकती है।
BYD Atto 3 के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो BYD Atto 3 में फ्रंट में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग्स, साइड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग्स, साइड कर्टन एयरबैग, फार-साइड एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा इस कार में सीट बेल्ट रिमाइंडर (फ्रंट और रियर), 360 व्यू मॉनीटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट 2 राडार, रियर 4 रडार, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, रियर कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, डोर ओपन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक ब्रेक दिया गया है।