बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Ather Energy ने हाल ही में Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। स्पोर्टी Ather 450 सीरीज की तुलना में Ather Rizta ज्यादा किफायती और प्रैक्टिकल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। नए Rizta की बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है। भारतीय बाजार में Ather Rizta की टक्कर TVS iQube, Ola S1 Air और Bajaj Chetak से होगी।
यहां हम आपको Ather Rizta की तुलना TVS iQube से करके बता रहे हैं:
Ather Rizta और TVS iQube की कीमत
Ather Rizta दो वेरिएंट्स S और Z में उपलब्ध है, जिनकी कीमत
1.1 लाख और 1.45 लाख रुपये है। TVS iQube तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें STD की कीमत 1.1 लाख रुपये, S की कीमत 1.18 लाख रुपये और ST की कीमत 1.25 लाख रुपये हैं। (ये सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं)
Ather Rizta और TVS iQube की बैटरी, रेंज
Ather Rizta दो बैटरी ऑप्शन के साथ आता है, जिसमें एक 2.9kWh यूनिट और एक 3.7kWh यूनिट शामिल है। पहली यूनिट की IDC रेंज 123 किमी है और बड़ी यूनिट की IDC रेंज 160 किमी है। 2.9kWh बैटरी पैक 6.4 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है और 3.7kWh बैटरी पैक को चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते हैं। Rizta में PMSM इलेक्ट्रिक मोटर है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।
TVS iQube में दो बैटरी ऑप्शन हैं, जिसमें 3kWh और 4.5 kWh शामिल हैं। पहला 100 किमी की रेंज प्रदान करता है और टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है। वहीं दूसरा 155 किमी की रेंज प्रदान करता है और टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है। 3 kWh बैटरी पैक 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है और बड़े 4.5 kWh बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 4.3 घंटे लगते हैं। iQube में BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
Ather Rizta और TVS iQube के फीचर्स
Ather Rizta में वेरिएंट के आधार पर 'डीपव्यू' एलसीडी डैश या टीएफटी क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग, दो राइडिंग मोड - जिप और स्मार्टइको, रिवर्स मोड, मैजिक ट्विस्ट, हिल होल्ड, ट्रैक्शन कंट्रोल, एक फॉल-सेफ फंक्शन, स्किड कंट्रोल और 56 लीटर का कंबाइंड स्टोरेज स्पेस मिलता है।
TVS iQube में एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप कनेक्टिविटी के साथ जियो-फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट/एसएमएस अलर्ट, 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, अमेजन एलेक्सा कनेक्टिविटी और दो राइड मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Ather Rizta और TVS iQube का डाइमेंशन, ब्रेकिंग
Ather Rizta की लंबाई 1812 मिमी, ऊंचाई 1140 मिमी, व्हीलबेस 1285 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी और वजन 119 किलोग्राम है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिमी और 400 मिमी वॉटर वेडिंग कैपेसिटी है। इसके रियर में मोनो-शॉक सेटअप के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स हैं, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।
TVS iQube की लंबाई 1805 मिमी, ऊंचाई 1140 मिमी, चौड़ाई 645 मिमी, व्हीलबेस 1301 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 157 मिमी, कर्ब वेट 118 किलोग्राम और सीट की ऊंचाई 770 मिमी है। इसके रियर में मोनो-शॉक सेटअप के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स हैं, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक शामिल हैं।