क्रिप्टो स्पेस दुनियाभर तेज रफ्तार से फैल रहा है और इसी के साथ ज्यादा से ज्यादा क्रिप्टो एक्सचेंज प्लैटफॉर्म बाजार में अपनी पकड़ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। सीरीज ए फंडिंग राउंड में क्रिप्टो एक्सचेंज प्लैटफॉर्म WOO नेटवर्क को सिंगापुर स्थित बड़ी इनवेस्टमेंट फर्म Three Arrows Capital समेत दूसरे कई निवेशकों से 30 मिलियन डॉलर (लगभग 223 करोड़ रुपये) की फंडिंग मिली है। कुल चौदह अन्य वेंचर कैपिटल फर्मों ने इस राउंड में भाग लिया। क्रिप्टो स्टार्टअप WOO अपने क्रिप्टो एक्सचेंज पर यूजर्स को डीप लिक्विडिटी और जीरो-फ्री ट्रेडिंग की सुविधा देता है।
CoinDesk के अनुसार कंपनी की डेली ट्रेडिंग वैल्यू में 2020 की शुरुआत में 20 मिलियन डॉलर (लगभग 148 करोड़ रुपये) की वृद्धि हुई थी। उसके बाद सितंबर के मध्य में यह आंकड़ा 2.6 बिलियन डॉलर (लगभग 19,330 करोड़ रुपये) के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। WOO Network ने ट्विटर पर अपने नए फंडिंग राउंड की सफल क्लोजिंग की खबर को शेयर किया।
क्रिप्टो एक्सचेंज इस जुटाए गए फंड से Warsaw, Poland में एक रिसर्च एंड डेवलेपमेंट फैसिलिटी बनाने के लिए प्लान कर रही है। अक्टूबर में अमेरिका की नॉन फंजीबल टोकन कंपनी Candy Digital ने सीरीज ए फंडिंग राउंड में 100 मिलियन डॉलर (लगभग 747 करोड़ रुपये) हासिल किए थे। NFT डिजिटल कलेक्टिबल आइटम हैं जो रीयल लाइफ आइटम से ही प्रेरित होती हैं। इनमें गेम, आर्टवर्क और दूसरी कई आर्ट्स के साथ गीत आदि भी शामिल हैं।
Mojito, जो NFT मार्केटप्लेस के निर्माण को सक्षम करने वाला एक टेक-सूट है, ने हाल ही में एक नए फंडिंग राउंड में 20 मिलियन डॉलर (लगभग 150 करोड़ रुपये) की इनवेस्टमेंट जुटाई।
क्रिप्टो बाजार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से विस्तार कर रहा है। मार्केट रिसर्च ट्रैकर
CoinGecko के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में क्रिप्टो मार्केट की कुल वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 2,22,79,296 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई।
Cryptimi की एक
रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में अंदाजन 504 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज मौजूद हैं, जिनमें से 259 CoinMarketCap पर ट्रैक किए गए हैं और दूसरे शुरुआती स्टार्टअप हैं।