Twitter Logo Changed: सोमवार को, Twitter में नीले रंग की चिड़िया वाला लोगो अचानक
Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी के Doge लोगो के साथ बदल गया। इसके तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर मीम्स से लेकर विभिन्न प्रकार के पोस्ट की बाढ़ आ गई। ट्विटर पर लोगो के DOGE के रूप में बदलते ही डॉजकॉइन की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और कॉइन करीब 28 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
Twitter पर होम बटन के ऊपर मौजूद ब्लू बर्ड लोगो के बजाय खबर लिखते समय तक DOGE लोगो दिखाई दे रहा था। यह फिलहाल केवल ट्विटर के वेब वर्जन पर दिखाई दे रहा है। यह डॉजकॉइन को दर्शाता है, जिसे 2013 में मीम के रूप में लॉन्च किया गया था और आज Dogecoin दुनिया के सबसे बड़े मीम कॉइन में से एक है।
ट्विटर के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने अकाउंट पर एक मजेदार पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें कार में 'डॉज' (
शीबा इनू कुत्ते का चेहरा) ड्राइवर सीट पर बैठा है और पुलिस अधिकारी उसका ड्राइविंग लाइसेंस देख रहा है। लाइसेंस में ट्विटर का ब्लू बर्ड लोगो दिख रहा है, जबकि डॉज बोल रहा है कि 'यह पुरानी तस्वीर है।'
ट्विटर के सीईओ ने 26 मार्च, 2022 के एक स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया, जिसमें मस्क और एक अन्य ट्विटर यूजर के बीच हुई बातचीत है। इस बातचीत में यूजर ने मस्क से बर्ड लोगो को "Doge" में बदलने के लिए कहा था। इस पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए मस्क ने लिखा, "जैसा कि वादा किया था।"
जब से लोगो बदला है डॉजकॉइन की कीमत तेजी से बढ़ रही है। CoinMarketCap के
अनुसार, पिछले 24 घंटों में Dogecoin की कीमत करीब 28 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं,
WazirX पर कीमत में करीब 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी का दावा किया गया है।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब मस्क की डॉजकॉइन को लेकर की गई किसी हरकत का उसकी कीमत पर असर न पड़ा हो। मस्क का डॉज को लेकर दिया एक इशारा भी टोकन की कीमत में जबरदस्त उतार-चढ़ाव लाता है।
हाल ही में 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3,62,100 करोड़ रुपये) में ट्विटर खरीदने बाले मस्क Dogecoin के जाने-माने फैन हैं और पिछले साल सैटरडे नाइट लाइव टॉक शो के दौरान डॉजकॉइन की जमकर तारीफ कर चुके हैं।