मीम कॉइन शीबा इनु (Shiba Inu) ने मेटावर्स (Metaverse) में दाखिल होने के फैसले की घोषणा इस महीने की शुरुआत में कर दी थी। शीबा इनु के डेवलपर्स ने घोषणा करते हुए कहा कि वे जल्द ही Shiberse (Shiba Inu Metaverse का कोडनेम) में प्लॉट बेचेंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर घोषणा में कई जानकारियां भी मुहैया कराई गई थी। अब, शीबा इनु के किएटर्स ने इस बात की जानकारी दी है कि वे Shiberse के लिए 99,000 प्लॉट जारी करने की योजना बना रहे हैं।
Watcher Guru द्वारा आयोजित
शीबा इनु एएमए इवेंट (Shiba Inu AMA event) के दौरान पॉपुलर मीम कॉइन द्वारा मेटावर्स को लेकर उनकी प्लानिंग्स के बारे में कुछ जानकारियां दी। रिपोर्ट बताती है कि Shiberse कोई कई फेज़ में रिलीज़ किया जाएगा। प्रोजेक्ट में कुल 99,000 प्लॉट बेचने की बात कही गई है, जिन्हें 10-दिवसीय लैंड इवेंट आयोजित कर बेचा जाएगा। इस इवेंट में शुरुआत में 35,000 प्लॉट बेचे जाएंगे। इन प्लॉट को खास लीश (Leash) होल्डर्स को दिखाया जाएगा और उन्हें इनके लिए बिड करने या खरीदने का पहला मौका दिया जाएगा।
दूसरे फेज़ को लेकर, डेवलपर्स का कहना है कि पहले बैच के पूरी तरह से बिक जाने के बाद, बाकी प्लॉट को धीरे-धीरे छोटे बैच में बेचा जाएगा। इन सभी बचे प्लॉट को खरीदने का मौका सभी को दिया जाएगा। सभी प्लॉट बिडिंग सिस्टम के जरिए बेचे जाएंगे, और डेवलपर्स का कहना है कि प्रोजेक्ट की रिलीज़ डेट के साथ ही बिडिंग सिस्टम की जानकारी भी शेयर की जाएगी।
Shiberse पर प्लॉट की कीमत उसके लोकेशन के अनुसार तय की जाएगी, जिसमें पार्क के सेंटर के आसपास के प्लॉट महंगे होंगे। बता दें कि मीम करेंसी के इस मेटावर्स के सेंटर में यह एक डॉग पार्क होगा।
Business Insider की
रिपोर्ट के अनुसार,
Leash होल्डर्स को इन प्लॉट की सेल तक पहुंचने हासिल करने के लिए अपनी होल्डिंग्स को लॉक करना होगा, यदि वे ज्यादा टोकन लॉक करेंगे, तो लॉक-इन अवधि कम हो जाएगी। सबसे ज्यादा होल्डिंग को लॉक करने वाले होल्डर्स को सबसे बड़े प्लॉट पर बोली लगाने का मौका मिलेगा।
रिपोर्ट शीबा इनु पर काम करने वाली एक क्रिप्टोकरेंसी YouTuber
ArchAngel का हवाला देते हुए बताती है कि 0.2 LEASH को लॉक करने से यूज़र को 1×1 साइज़ का प्लॉट खरीदने का मौका मिलेगी, जबकि 5 LEASH को लॉक करने से 10×10 साइज़ का प्लॉट खरीदने की मौका मिलेगा।
यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि लॉक किए टोकन को बिडिंग के लिए एक्सेस हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा, जबकि प्लॉट खरीदने के लिए अगल से इथेरियम (Ethereum) के मूल टोकन
ETH का इस्तेमाल किया जाएगा, और स्थान के आधार पर इसकी कीमत 0.2 ETH और 1 ETH के बीच होगी।