PM Modi ने IIT कानपुर में बांटी ब्लॉकचेन पर बेस्ड डिज़िटल डिग्री

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IIT कानपुर में थे, जहां उन्होंने ब्लॉकचेन पर आधारित डिज़िटल डिग्री शुरू किए जाने की घोषणा करते हुए यह इशारा दे दिया है कि सरकार पूरी तरह से क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ नहीं है।

PM Modi ने IIT कानपुर में बांटी ब्लॉकचेन पर बेस्ड डिज़िटल डिग्री

मोदी सरकार ने यह इशारा दे दिया है कि सरकार पूरी तरह से क्रिप्टोकरेंसी बैन करने पर विचार नहीं कर रही है

ख़ास बातें
  • PM Modi बुधवार को IIT कानपुर गए थे
  • कॉनवोकेशन समारोह में ब्लॉकचेन पर बेस्ड डिज़िटल डिग्री बांटी गई
  • क्रिप्‍टो के यूज़ को रेगुलेट करने के लिए कानून लाने पर विचार कर रही सरकार
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के 54वें कॉनवोकेशन इवेंट में दिए अपने भाषण में क्रिप्टकरेंसी के ऊपर भी चर्चा की। उन्होंने इस मंच के जरिए ब्लॉकचेन पर आधारित डिज़िटल डिग्री जारी की। इस समारोह में, सभी छात्रों को नेशनल ब्लॉकचैन प्रोजेक्ट के तहत संस्थान में विकसित एक ब्लॉकचेन पर काम करने वाली तकनीक के जरिए डिज़िटल डिग्री दी गई। ये डिजिटल डिग्री ग्लोबल लेवल पर वैरिफाई की जा सकती हैं। इससे पहले भी मोदी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कुछ पॉजिटिव बयान देते हुए दिखाई दिए हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी जैसी उभरती टेक्‍नॉलजीस का इस्तेमाल लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए किया जाना चाहिए, न कि इसे कमजोर करने के लिए।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IIT कानपुर में थे, जहां उन्होंने ब्लॉकचेन पर आधारित डिज़िटल डिग्री जारी करते हुए यह इशारा दे दिया है कि सरकार पूरी तरह से क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ नहीं है। इस इवेंट में सभी छात्रों को ब्लॉकचेन पर काम करने वाली एक खास टेक्नोलॉजी के जरिए डिज़िटल डिग्री दी गई।

इससे पहले इसी महीने प्राधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत में पॉलिसी मेकर्स का मानना है कि डिज़िटल करेंसीज में अनियमित लेनदेन देश की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन यदि इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए, तो इससे लोकतंत्र मजबूत हो सकता है। शुरुआत में क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने की योजना बनाने के बाद अब मोदी सरकार क्रिप्‍टोकरेंसी के इस्तेमाल को विनियमित करने के लिए कानून लाने पर विचार कर रही है।

भारत में अनुमानित रूप से 15 मिलियन से 20 मिलियन क्रिप्टोकरेंसी इन्‍वेस्‍टर्स हैं। इंडस्‍ट्री का अनुमान है कि इनकी कुल क्रिप्टो होल्डिंग्स लगभग 40,000 करोड़ रुपये है। हालांकि सरकार इसको लेकर कोई आधिकारिक डेटा नहीं देती है।

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव ने क्रिप्टोकरेंसी के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। सुब्बाराव ने कहा कि अगर क्रिप्टोकरेंसीज को वैध किया जाता है, तो ये देश में मुद्रा आपूर्ति और मुद्रास्फीति प्रबंधन पर रिजर्व बैंक के कंट्रोल को छीन सकती हैं। इस सप्ताह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस द्वारा आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए सुब्बाराव ने अपना आकलन शेयर किया था।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S26 में होगा 320MP कैमरा सपोर्ट वाला चिपसेट, लॉन्च से पहले खुलासा
  2. Oppo Reno 15 Pro Max में 12GB रैम, Dimensity चिपसेट का खुलासा, लॉन्च से पहले यहां दिखा फोन
  3. OnePlus Turbo में मिल सकती है धांसू 9000mAh बैटरी, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी!
  4. YouTube Down: Google Search, YouTube ने यूजर्स को रुलाया, डाउन हुई सर्विस, X पर फूटा गुस्सा
  5. 6000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, सबसे बेस्ट ऑफर
  6. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
  7. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  8. हर साल नया Pixel फोन? Google भारत में लाया नई अपग्रेड स्कीम, जानें सब कुछ
  9. U&i ने भारत में लॉन्च किए ईयरफोन्स, पावर बैंक और हाई-पावर चार्जर, कीमत Rs 349 से शुरू
  10. Sony Year-End Holiday Sale: PS5 पर बंपर डिस्काउंट, Games पर भी 3 हजार से ज्यादा छूट!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »