अमेरिकी मीट एंड कोल्ड कट प्रोडक्शन कंपनी Oscar Mayer ने डॉजकॉइन (Dogecoin) फैंस के लिए एक खास लिमिटेड एडिशन प्रोडक्ट पेश किया है। कंपनी ने डॉजकॉइन थीम वाला एक डॉट डॉग पैक बनाया है, जिसकी नीलामी ई-कॉमर्स कंपनी eBay पर हो रही है। कंपनी का कहना है कि इस खास पैकेज को बेचने पर मिली राशि से अमेरिका में जरुरतमंद लोगों को खाना खिलाया जाएगा। इस पैकेज को खरीदने के लिए कई लोगों ने eBay का रुख किया है।
Oscar Mayer ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए
घोषित किया कि कंपनी ने एक हॉटडॉग का एक लिमिटेड एडिशन Dogecoin पैक बनाया है, जिसकी नीलामी eBay के जरिए की जाएगी। कंपनी ने यह भी बताया कि इस तरह का केवल एक ही पैक बनाया गया है, जो 10,000 डॉजकॉइन के बराबर कैश वैल्यू रखता है। यूं तो यह नीलामी 7 अगस्त को खत्म होनी थी, लेकिन Coindesk की
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस बिडिंग को उसी दिन रोक दिया।
इसके बाद, गुरुवार को कंपनी ने एक और
ट्वीट कर बिडिंग के दोबारा खुलने की घोषणा की। इस बार कंपनी ने पहले की तुलना में कैश वैल्यू को डबल यानी 20,000 कर दिया। बता दें, खबर लिखे जाने तक डॉजकॉइन की कीमत (Dogecoin price) 0.20 डॉलर (लगभग 15 रुपये) थी, जिसके हिसाब से 20,000 डॉजकॉइन की वैल्यू 4,000 डॉलर (लगभग 2.96 लाख रुपये) होती है।
खबर लिखे जाने तक इस बिडिंग (नीलामी) में 67 लोगों द्वारा बिड की जा चुकी थी और
बिडिंग वैल्यू 13,100 डॉलर (लगभग 9.71 लाख रुपये) पर पहुंच गई थी। जैसा कि हमने बताया, नीलामी से आया पैसा Feed America hunger-relief चैरिटी को जाएगा, जिसकी मदद से अमेरिका में जरुरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया जाएगा।