Bitcoin, Ether की बढ़ती कीमतों के साथ NFT ने भी पकड़ी रफ्तार, 394% तक बढ़ा इस कलेक्शन का ट्रेडिंग वॉल्यूम

इन वेबसाइटों के जरिए की गई धोखाधड़ी गतिविधियां संगठित अवैध निवेश और टास्क-आधारित पार्ट-टाइम नौकरी घोटालों से जुड़ी थीं।

Bitcoin, Ether की बढ़ती कीमतों के साथ NFT ने भी पकड़ी रफ्तार, 394% तक बढ़ा इस कलेक्शन का ट्रेडिंग वॉल्यूम
ख़ास बातें
  • नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) का बाजार अब फिर से जिंदा होता दिख रहा है
  • Bitcoin, Ether, Solana की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ NFT में उछाल
  • पुडी पेंगुइन NFT चेन की ट्रेडिंग वॉल्यूम में 394% तक की बढ़ोतरी
विज्ञापन
नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) का बाजार अब फिर से जिंदा होता दिख रहा है, क्योंकि क्रिप्टो बाजार तेजी पर है। बिटकॉइन (Bitcoin), ईथर (Ether), सोलाना (Solana) और पॉलीगॉन (Polygon) जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में बढ़ोतरी के साथ, इन altcoins से जुड़ी NFT चेन का एक समूह प्राइस ट्रैकर पर चढ़ना शुरू हो गया है। एनएफटी डिजिटल कलेक्टेबल्स हैं जिन्हें ब्लॉकचेन नेटवर्क पर सपोर्टेड होने के लिए बनाया गया है। गेम करेक्टर्स और कार्टून से लेकर कलाकारों और कलाकृतियों तक - एनएफटी लोगों, स्थानों या पात्रों की एक बड़ी रेंज से प्रेरित हो सकते हैं।

पुडी पेंगुइन (Pudgy Penguins) एक क्रिप्टो प्रजोक्ट है, जिसकी कीमत में पिछले हाल के महीनों में मंदी देखी गई और अब यह तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। इथेरियम ब्लॉकचेन पर निर्मित, NFT चेन 8,888 एनएफटी का एक कलेक्शन है जो पेंगुइन के कार्टून वर्जन जैसा दिखता है। क्रिप्टोस्लैम ट्रैकर के डेटा का हवाला देते हुए एक डिक्रिप्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हफ्ते में ही इन एनएफटी की ट्रेडिंग वॉल्यूम में 394 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हाल के महीनों में कम कारोबार करने के बाद, पुडी पेंगुइन एनएफटी की कीमतों में 74 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में, सबसे सस्ते पुडी पेंगुइन एनएफटी की कीमत 21,289 डॉलर (लगभग 17.7 लाख रुपये) है। अक्टूबर के आसपास, सबसे सस्ते एनएफटी की कीमत 9,000 डॉलर (लगभग 7.50 लाख रुपये) वैल्यू की ETH थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एनीमे से प्रेरित एनएफटी चेन Azuki, इथेरियम एनएफटी (Ethereum NFT) प्रोजेक्ट मिलाडी मेकर के साथ-साथ सोलाना प्रोजेक्ट क्लेनोसॉर्ज और चाड की कीमतों में हाल के हफ्तों में बढ़ोतरी देखी गई है।

NFT प्राइसिंग में इस उछाल ने इस साल के सितंबर से स्पीड पकड़ी, जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 8,850 एनएफटी कलेक्शन में से 18 प्रतिशत बेकार थे, और 41 प्रतिशत की कीमतें लगभग 10 डॉलर (लगभग 835 रुपये) से 5 डॉलर (करीब 415 रुपये) तक गिर गई।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: JOb Fraud, Websites Banned, Website ban
राधिका पाराशर

राधिका पाराशर के पास Gadgets 360 में वरिष्ठ संवाददाता की पोस्ट है। ये ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »