दुबई एक ग्रैंड ईवेंट को होस्ट करेगा, जिसे अब तक का सबसे बड़ा क्रिप्टो-इवेंट बताया जा रहा है। एक प्रेस रिलीज के अनुसार, 3,000 से अधिक डेलीगेट्स की मेजबानी करने के लिए तैयार, CED2021: Crypto Expo Dubai 13 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगा। इस आयोजन का उद्देश्य मध्य पूर्व और अफ्रीका के देशों में क्रिप्टोकरेंसी के विकास के बारे में चर्चा करना है। हाल ही में Chainalysys की एक रिसर्च रिपोर्ट से पता चला था कि जुलाई 2020 और जून 2021 के बीच अफ्रीका के क्रिप्टोकरेंसी बाजार में 1,200 प्रतिशत की वृद्धि हुई - जिसने इसे 105.6 बिलियन डॉलर (775 करोड़ रुपये) का बना दिया। मिडल ईस्ट में तुर्की, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात ने अपने क्रिप्टो-स्पेस को भी एक्सपेंड किया।
क्रिप्टोकरेंसी के साथ प्रयोग करने के मामले में दुबई को "प्रगतिशील" कहते हुए, एक्सपो ऑर्गेनाइजिंग कमिटी ने
कहा कि यह ईवेंट रीजनल और ग्लोबल दोनों ही स्तरों पर क्रिप्टो स्पेस में वैल्यू एड करेगा।
ऑफिशल एक्सपो वेबसाइट के अनुसार ZebPay, CoinSwap, PallaPay, और CryptoBiz सहित क्रिप्टो और फिनटेक खिलाड़ी 40 से अधिक स्पॉन्सर बनाते हैं जिन्होंने इस मेगा इवेंट में निवेश किया है। इसके अलावा, क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्र में 40 से अधिक इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन तकनीक के बारे में चर्चा, सेमिनार और क्यूअस्चेन-ऑन्सर राउंड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इवेंट के फोकस प्वॉइंट्स में Defi टेक्नोलॉजी, क्रिप्टोकरेंसी का फ्यूचर, और डिजिटल आर्टवर्क की चर्चा शामिल होगी जिन्हें - नॉन फंजीबल टोकन (बदले न जा सकने वाले टोकन) या एनएफटी (NFT) भी कहा जाता है। इस एक्सपो में भाग लेने वाली लगभग 30 क्रिप्टो कंपनियां आने वाले समय के लिए कुछ घोषणाएं करने के लिए दुबई के कॉनराड होटल में मंच का उपयोग करेंगी। हालांकि दुबई एकमात्र ऐसा देश नहीं है, जो क्रिप्टोकरेंसी को लेकर इस तरह के बड़े पैमाने पर आयोजनों की मेजबानी करने लगा है। मगर इस तरह के इवेंट्स ये जरूर दर्शाते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी को दुनिया के देश अब गंभीर रूप से देखने लगे हैं और इसकी रेगुलेशन और ट्रेड डेवलेपमेंट को लेकर नियम-कानून बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।