Cryptocurrency के बारे में जानकारी रखने वाला हर शख्स डॉजकॉइन और शिबा इनु के बारे में भी निश्चित रूप से जानता होगा। कुछ सालों पहले जब डिजिटल करेंसी सेक्टर की शुरुआत भर हुई थी तो अक्सर लोग क्रिप्टोकरेंसी को केवल Bitcoin से ही जोड़कर देखते थे। अब बीते कुछ सालों में क्रिप्टोकरेंसी ने इतनी प्रसिद्धि पा ली है कि दूसरे एसेट्स में निवेश करने वाले हर छोटे बड़े निवेशक को क्रिप्टोकरेंसी के बारे में पता है। इसी तरह अब Bitcoin के अलावा हर छोटे बड़े निवेशक को Dogecoin और Shiba Inu के बारे में भी पता है। अरबपति एलन मस्क के अलावा और भी कई ऐसी जानी-मानी हस्तियां हैं जो डॉज और शिबा इनु के लिए कमेंट्स करती रहती हैं।
ऐसे ही एक प्रसिद्ध Crypto निवेशक Jeremie Davinci ने
DOGE और
SHIB के लिए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने एक चौंकाने वाली बात कही है। Jeremie Davinci एक प्रसिद्ध बिटकॉइन फैन रहे हैं और क्रिप्टो निवेश उन्होंने क्रिप्टो सेक्टर की शुरुआत से ही शुरू कर दिया था। जेरेमी दाविंसी ने कहा है कि उन्होंने डॉजकॉइन और शिबा इनु को छोड़कर सब कुछ बेच दिया है। एक बिटकॉइन फैन की ओर से मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन और शिबा इनु के सपोर्ट में ऐसा बयान आना काफी चौंकाने वाला है।
Jeremie Davinci चर्चा में तब आए थे जब उनका एक 9 साल पुराना यू-ट्यूब वीडियो अचानक से सामने आ गया। इस वीडियो में वह सलाह देते हुए कह रहे हैं कि आपको कम से कम एक डॉलर की कीमत का बिटकॉइन तो खरीदना ही चाहिए। इस वीडियो के 9 साल बाद चर्चा में आने से यह 40 लाख लोगों द्वारा देखा गया और जेरेमी काफी फेमस हो गए।
अब 9 साल के बाद जेरेमी एक बार फिर
क्रिप्टोकरेंसी के सपोर्ट में बोलते दिख रहे हैं। अपने एक हालिया ट्वीट में उन्होंने कहा है कि उन्होंने DOGE और SHIB को छोड़कर सब कुछ बेच दिया है। हालांकि, जब तक लोग इसका कुछ मतलब निकालते, उन्होंने जल्दी से इस ट्वीट के बारे में एक व्याख्या भी जारी कर दी कि उनका ये ट्वीट केवल एक मजाक ही था। लेकिन यहां पर जेरेमी एक संकेत देते नजर आते हैं कि डॉजकॉइन और शिबा इनु अब केवल मीम क्रिप्टो कॉइन्स नहीं रहे, वे अपने आप में ही अपनी आर्मी हैं।
पिछले कुछ सालों में
DOGE और SHIB, दोनों ही कॉइन्स से जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है। बीते एक साल में कई ऐसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म हैं जिन्होंने डॉजकॉइन और शिबा इनु को उनकी क्रिप्टो पेमेंट्स सर्विसेज में जगह दी है। लेकिन, बिटकॉइन अभी भी सभी क्रिप्टोकरेंसी पर राज कर रहा है। बिटकॉइन को Gold 2.0 नाम दिया गया है। दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी ने अब निवेश में सोने के बराबर या उससे भी कहीं अधिक ऊंचा दर्जा हासिल कर लिया है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आने वाला समय डिजिटल करेंसी का होने वाला है। इसलिए जेरेमी के क्रिप्टो निवेश के सिद्धांत आज भी उतने ही अर्थसंगत मालूम होते हैं। यहां पर जेरेमी संकेत देते नजर आते हैं कि डॉज और शिब में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें