अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने देश की प्रस्तावित बिटकॉइन सिटी का एक लेआउट पेश किया है। इस सिटी का निर्माण दक्षिण-पूर्व में फोन्सेका की खाड़ी पर कोंचगुआ ज्वालामुखी के पास किया जाएगा। राष्ट्रपति बुकेले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस सिटी के लेआउट की तस्वीरों को कैप्शन के साथ शेयर किया है। कैप्शन में लिखा गया है, BTC सिटी खूबसूरती से साथ आ रही है। गौरतलब है कि देश में Bitcoin को करेंसी का दर्जा देने के बाद अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने बिटकॉइन सिटी बनाने की बात कही थी। पिछले साल नवंबर में इसका ऐलान किया गया था।
नायब बुकेले ने यह नहीं बताया है कि बिटकॉइन सिटी का निर्माण कबतक पूरा होगा। लेकिन जो लेआउट उन्होंने दिखाया है, वह बताता है कि शहर में नीले समुद्र के साथ-साथ बहुत सारे पेड़ होंगे। लेआउट में एयरपोर्ट को भी दिखाया गया है। लेआउट में उस ज्वालामुखी को भी दिखाया गया है, जिसके पास बिटकॉइन सिटी को बसाने का इरादा है। गौरतलब है कि नायब बुकेले ने पिछले साल अपनी योजना का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि बिटकॉइन माइनिंग के लिए ज्वालामुखी की ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए राष्ट्रपति बुकेले 1 बिलियन डॉलर (लगभग 7,725 करोड़ रुपये) मूल्य के ‘बिटकॉइन बॉन्ड' को बेचने की योजना बना रहे हैं। इनमें से आधी रकम को शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में लगाया जाएगा। 10 साल के इस बॉन्ड में अगर बिटकॉइन की कीमत बढ़ती है, तो इसका आधा फायदा बॉन्ड में निवेश करने वालों को दिया जाएगा।
हालांकि इस स्कीम के कई अलोचक भी हैं। उनका कहना है कि जो लोग बिटकॉइन में निवेश करना चाहते हैं, वो ऐसा करके 100 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। बुकेले के प्रस्तावित बॉन्ड पर निवेश का क्या मतलब है, जिसमें आधा मुनाफा ही मिल रहा है। हालांकि राष्ट्रपति बुकेले को इस स्कीम पर भरोसा है।
इन बॉन्डों को शुरुआत में मार्च में पेश किया जाना था, लेकिन सरकार ने यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण पैदा हुई आर्थिक अनिश्चितता का हवाला देते हुए योजना को स्थगित कर दिया। अल सल्वाडोर के वित्त मंत्री ने कहा है कि अब ये बॉन्ड सितंबर में पेश किए जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।