इस पहल को संयुक्त रूप से ब्लॉकचेन होंडुरास संगठन, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coincaxe, होंडुरास के तकनीकी विश्वविद्यालय और सांता लूसिया की नगर पालिका द्वारा विकसित किया गया है।
Bitcoin City सर्कुलर होगी। इसमें रेजिडेंशियल और कमर्शियल एरिया, एक एयरपोर्ट और सेंट्रल प्लाजा होगा जिसका डिजाइन ऊपर से देखने पर Bitcoin के सिंबल जैसा लगेगा। इसमें पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगभग तीन लाख Bitcoin खर्च होने का अनुमान है