विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा नए COVID-19 वेरिएंट को "Omicron" नाम दिए जाने के बाद "Omicron" नाम की एक Ethereum आधारित क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में 945 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। टोकन नवंबर की शुरुआत में अस्तित्व में आया और ऐसा लगता है कि इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी का एकमात्र कारण कोरोना के नए वेरिएंट का नाम इससे मिलना ही है। CoinGecko के अनुसार वर्तमान में Omicron क्रिप्टो टोकन, जो कि संक्षिप्त में OMIC कहा जा रहा है, 576.48 डॉलर (लगभग 43,311 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है।
दो दिन पहले यही Omicron 65 डॉलर (लगभग 4,883 रुपये) पर ट्रेड कर रहा था। फिर दो दिन के अंदर ही यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 689 डॉलर (लगभग 51,765 रुपये) पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह के अंत में समूचे क्रिप्टो बाजार में गिरावट के बावजूद ओमीक्रॉन टोकन में भारी बढ़ोत्तरी हुई।
ओमीक्रॉन भले ही नई ऊंचाइयों को छू रहा है मगर कोविड के नए वेरिएंट के साथ इसका अजब कनेक्शन ऑनलाइन जगत में बहस का विषय बना हुआ है। वेरिएंट को सबसे पहले 23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से रिपोर्ट किया गया था। WHO द्वारा इसे चिंताजनक घोषित किया जा चुका है।
वर्तमान में OMIC का ट्रेड केवल SushiSwap पर किया जा सकता है, जो एक डीसेंट्रेलाइज्ड एक्सचेंज है।
Coingecko के अनुसार वर्तमान में Omicron टोकन की कुल सप्लाई 2,430 डॉलर है, जिसकी कीमत 1.4 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) है।
इस क्रिप्टो टोकन की कुल सप्लाई 10 लाख पर सीमित है। जिसके कारण इसके ज्यादातर टोकनों को अभी भी माइनिंग और ट्रेडिंग के लिए छोड़ दिया गया है।
OMIC टोकन की मौजूदा मार्केट कैप और सर्कुलेटिंग सप्लाई के बारे में डीटेल साफ नहीं हैं। ।
टोकन को OlympusDAO DeFi प्रोटोकॉल के एक कांटे के रूप में बनाया गया था, जिसे इथेरियम ब्लॉकचेन पर बनाया गया था।
हाल के दिनों में यह दूसरा उदाहरण है जब ग्लोबल लेवल पर ट्रेंडिंग टॉपिक के रूप में नामित एक क्रिप्टोकरेंसी ने रातोंरात बड़े पैमाने पर लाभ दर्ज किया है। इससे पहले नवंबर में लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज़ Squid Game से प्रेरित SQUID नामक एक क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में 600 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उसके बाद इसमें 99.99 प्रतिशत की गिरावट आई और निवेशकों को तगड़ा झटका लगा।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि यह संक्रामक COVID-19 स्ट्रेन जो दुनियाभर की सरकारों के लिए चिंता का विषय है, अभी चढ़ता रहेगा या फिर गिर जाएगा।