Bitcoin हाल ही में अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा था मगर पिछले कुछ दिनों से चल रही गिरावट के कारण आज यह उस स्तर से एक कदम और दूर चला गया। बिटकॉइन ने आज फिर गिरावट देखी और 2.33 प्रतिशत लुढ़कने के साथ दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी का प्रत्येक टोकन भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर 63,350 डॉलर (लगभग 47 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। इस बीच CoinMarketCap और Coinbase जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन लगभग 57,566 डॉलर (लगभग 42 लाख रुपये) की कम कीमत पर कारोबार कर रहा है। बिटकॉइन का प्राइस 9 नवंबर को 68,327.99 डॉलर (लगभग 50.5 लाख रुपये) के अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। मगर उसके बाद से यह अब नीचे ही चल रहा है। साथ ही दूसरी कई क्रिप्टोकरेंसी भी इसी राह पर हैं और उनमें भी लगातार गिरावट जारी है।
Gadgets 360 के
क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार
Ether, जो 4.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला, वर्तमान में 4,599 डॉलर (लगभग 3.4 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। इथेरियम-आधारित क्रिप्टोकरेंसी इस महीने की शुरुआत में 4,870 डॉलर (लगभग 3.61 लाख रुपये) के अपने लेटेस्ट हाई पर पहुंची थी। तब से यह इसी कीमत के आसपास बनी हुई है। ईथर में बहुत अधिक गिरावट या बहुत अधिक बढ़त अभी हाल के दिनों में नहीं दिखी है।
Tether, Cardano,
Ripple और
Polkadot सहित अन्य लोकप्रिय altcoins ने भी अपनी कीमतों में गिरावट देखी। मीम बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी जैसे
Dogecoin और
Shiba Inu ने भी गिरावट के साथ ट्रेड शुरू किया। जिन कॉइन्स में बढ़त देखी गई है उनमें Elrond, Cosmos, Bitcoin SV और Zcash शामिल रहे।
जहां अमेरिका के कई हिस्से जैसे न्यूयॉर्क और मियामी क्रिप्टो-कल्चर को अपना रहे हैं, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को इस्तेमाल के लिए "सुरक्षित" बनाने की आवश्यकता है।
एक इंटरव्यू में, OCBC (दक्षिणपूर्व एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बैंक) के सीईओ हेलेन वोंग ने कहा कि बैंक एक डिजिटल एसेट एक्सचेंज स्थापित करने की भी योजना बना रहा है। OCBC या Oversea-Chinese Banking Corporation सिंगापुर में स्थित है।
इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बैंक Commonwealth Bank के सीईओ ने डिजिटल ऐसेट इंडस्ट्री में समय पर प्रवेश नहीं करने के बड़े जोखिमों की भविष्यवाणी की है। उन्होंने प्रमुख क्रिप्टो प्लेयर्स के साथ साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं।