Bitcoin, Ether के साथ Crypto मार्केट हुई सुस्त, Elrond, Cosmos, Bitcoin SV में बढ़त

बिटकॉइन ने आज फिर गिरावट देखी और 2.33 प्रतिशत लुढ़कने के साथ दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी 63,350 डॉलर (लगभग 47 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है।

Bitcoin, Ether के साथ Crypto मार्केट हुई सुस्त, Elrond, Cosmos, Bitcoin SV में बढ़त

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को इस्तेमाल के लिए सुरक्षित बनाने की आवश्यकता है।

ख़ास बातें
  • Tether, Cardano, Ripple और Polkadot में गिरावट।
  • 4.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला ईथर।
  • Dogecoin और Shiba Inu ने भी गिरावट के साथ किया ट्रेड शुरू।
विज्ञापन
Bitcoin हाल ही में अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा था मगर पिछले कुछ दिनों से चल रही गिरावट के कारण आज यह उस स्तर से एक कदम और दूर चला गया। बिटकॉइन ने आज फिर गिरावट देखी और 2.33 प्रतिशत लुढ़कने के साथ दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी का प्रत्येक टोकन भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर 63,350 डॉलर (लगभग 47 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। इस बीच CoinMarketCap और Coinbase जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन लगभग 57,566 डॉलर (लगभग 42 लाख रुपये) की कम कीमत पर कारोबार कर रहा है। बिटकॉइन का प्राइस 9 नवंबर को 68,327.99 डॉलर (लगभग 50.5 लाख रुपये) के अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। मगर उसके बाद से यह अब नीचे ही चल रहा है। साथ ही दूसरी कई क्रिप्टोकरेंसी भी इसी राह पर हैं और उनमें भी लगातार गिरावट जारी है। 

Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार Ether, जो 4.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला, वर्तमान में 4,599 डॉलर (लगभग 3.4 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। इथेरियम-आधारित क्रिप्टोकरेंसी इस महीने की शुरुआत में 4,870 डॉलर (लगभग 3.61 लाख रुपये) के अपने लेटेस्ट हाई पर पहुंची थी। तब से यह इसी कीमत के आसपास बनी हुई है। ईथर में बहुत अधिक गिरावट या बहुत अधिक बढ़त अभी हाल के दिनों में नहीं दिखी है। 

Tether, Cardano, Ripple और Polkadot सहित अन्य लोकप्रिय altcoins ने भी अपनी कीमतों में गिरावट देखी। मीम बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी जैसे Dogecoin और Shiba Inu ने भी गिरावट के साथ ट्रेड शुरू किया। जिन कॉइन्स में बढ़त देखी गई है उनमें Elrond, Cosmos, Bitcoin SV और Zcash शामिल रहे। 

जहां अमेरिका के कई हिस्से जैसे न्यूयॉर्क और मियामी क्रिप्टो-कल्चर को अपना रहे हैं, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को इस्तेमाल के लिए "सुरक्षित" बनाने की आवश्यकता है।

एक इंटरव्यू में, OCBC (दक्षिणपूर्व एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बैंक) के सीईओ हेलेन वोंग ने कहा कि बैंक एक डिजिटल एसेट एक्सचेंज स्थापित करने की भी योजना बना रहा है। OCBC या Oversea-Chinese Banking Corporation सिंगापुर में स्थित है।
इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बैंक Commonwealth Bank के सीईओ ने डिजिटल ऐसेट इंडस्ट्री में समय पर प्रवेश नहीं करने के बड़े जोखिमों की भविष्यवाणी की है। उन्होंने प्रमुख क्रिप्टो प्लेयर्स के साथ साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Cryptocurrency News Hindi

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  3. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  4. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  5. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  6. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  7. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  8. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  9. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »